नागपुर हिंसा: क्या दंगों के पीछे बीजेपी नेता का है हाथ? शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे के दावे ने बढ़ाया सियासी पारा

क्या दंगों के पीछे बीजेपी नेता का है हाथ? शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे के दावे ने बढ़ाया सियासी पारा
  • नागपुर हिंसा को लेकर बवाल जारी
  • आदित्य ठाकरे ने फडणवीस सरकार को लेकर किया दावा
  • महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में हलचल तजे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नागपुर हिंसा को लेकर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच हिंसा पर शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने संदेह जताया है। उन्होंने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस सरकार में ही मौजूद कोई नेता नागपुर हिंसा के पीछे हो सकता है, क्योंकि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने शक जताते हुए सवाल उठाया कि क्या मुख्यमंत्री फडणवीस की छवि खराब करने के लिए सरकार में मौजूद तत्व साजिश रच रहे हैं?

आदित्य ठाकरे ने फडणवीस सरकार को घेरा

आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री फडणवीस दावोस जाकर महाराष्ट्र में निवेश लाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन जिस तरह से हिंसा हुई है उसका सीधा असर महाराष्ट्र में आने वाले उद्योग, निवेश और पर्यटन पर हो सकता है. इस हिंसा की वजह से मुख्यमंत्री की छवि पर असर हुआ है क्योंकि मुख्यमंत्री के गृह नगर ही नागपुर है। उन्होंने कहा, "चूंकि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है तो क्या सरकार के भीतर का ही कोई व्यक्ति है जो मुख्यमंत्री को जानबूझकर नीचा दिखाने के लिए ऐसा करवा रहा है, इसकी भी जांच होनी चाहिए।"

बता दें, नागपुर हिंसा में शामिल कुछ संदिग्धों की तस्वीरें सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक, ये तस्वीरें हिंसा से पहले की हैं। नागपुर में हिंसा से पहले शिवाजी चौक पर अलग-अलग संदिग्ध दिखाई दिए। संदिग्धों के हाथों में फोन था, जिसमें वो किसी से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। वो बाइक और स्कूटी पर सवार दिखे। इनमें से कुछ को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। बाकी की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है। हिंसा से पहले ये संदिग्ध अलग-अलग ग्रुप में पहुंचे थे। कुछ ने अपने चेहरों को कपड़े से ढका हुआ था।

हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची एनआईए की टीम

सूत्रों के मुताबिक, नागपुर हिंसा के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने जायजा लिया है। इस दौरान एनआईए की टीम ने औरंगजेब की कब्र और आसपास के इलाकों का भी निरीक्षण किया है।

Created On :   21 March 2025 1:34 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story