अमरवाड़ा उपचुनाव 2024: 'विश्वास, विचारधारा और जनता के बीच घनिष्ट रिश्ते का प्रतीक...', मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अमरवाड़ा उपचुनाव में जीत पर दी बधाई

विश्वास, विचारधारा और जनता के बीच घनिष्ट रिश्ते का प्रतीक..., मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अमरवाड़ा उपचुनाव में जीत पर दी बधाई
  • मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उपचुनाव में जीत पर दी बधाई
  • 'विचारधारा और जनता के बीच घनिष्ट रिश्ते का प्रतीक...'- सीएम
  • अमरवाड़ा के विकास को और मजबूत करेंगे- सीएम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में विजय प्राप्त करने पर क्षेत्र की जनता को बधाई दी है। उन्होंने जीत के लिए अमरवाड़ावासियों का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश और अमरवाड़ा के विकास को और मजबूत करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछली बार छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव जीते थे और इस बार विधानसभा उप चुनाव भी जीते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह सरकार पर जनता का विश्वास, विचारधारा और जनता के बीच घनिष्ट रिश्ते का प्रतीक है।

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी के कमलेश शाह ने कांग्रेस कैंडिडेट धीरन शाह को 3252 मतों से हराया। बीजेपी कांग्रेस के बीच मुकाबला दिलचस्प रहा। आपको बता दें मतों की गणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई थी। मतगणना शासकीय पीजी कॉलेज भवन, छिंदवाड़ा में दो हॉल में हुई। मतगणना 20 राउंडस में सम्पन्न हुए। पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हुई, उसके बाद ईवीएम मतों की मतगणना हुई। पोस्टल बैलेट के लिए चार और ईवीएम मतों की गणना के लिए 17 टेबलें लगाई गई। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 332 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा वोट डाले गए। मतगणना शुरू होने के एक घंटे बाद रुझान आना शुरू हो गए थे। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था।

कमलेश शाह जीते थे कांग्रेस के टिकट पर

मतगणना शुरू होने के एक घंटे बाद रुझान आना शुरू हो जाएंगे। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था। उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे। मुख्य मुकाबला बीजेपी के कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी के बीच रहा। 2023 के विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा से कांग्रेस के टिकट पर कमलेश शाह जीते थे। लोकसभा चुनाव से पहले शाह ने कांग्रेस के हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। उनके दल बदल से ये सीट खाली हुई थी। जिसके चलते यहां उपचुनाव हुआ।

Created On :   13 July 2024 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story