मणिपुर में मचे बवाल की जांच करेंगे सीबीआई के 53 अफसर

मणिपुर में मचे बवाल की जांच करेंगे सीबीआई के 53 अफसर
  • 53 अफसरों की सूची में 29 महिलाएं
  • मणिपुर में भड़की हिंसा और महिलाओं के साथ हुए अमानवीय अपराधों की जांच
  • 6500 से अधिक एफआईआर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिंसाग्रस्त मणिपुर में मचे बवाल, दंगे और महिलाओं के साथ हुई अमानवीय वारदातों की जांच के लिए सीबीआई ने पुलिस उपनिरीक्षक यानी डीआईजी स्तर के तीन अधिकारियों सहित 53 अधिकारियों को सूची जारी कर दी गई है। जांच अधिकारियों की सूची में दो महिला डीआईजी रैंक के अधिकारी समेत 29 महिला अधिकारी भी शामिल हैं।

मणिपुर में हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आती रही, इस सिलसिले में अब तक 6500 से अधिक एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इन सभी मामलों के साथ 11 अति संवेदनशील मामलों की जांच भी सीबीआई के हाथों में होगी। शीर्ष कोर्ट में केंद्र और मणिपुर सरकार ने इन मामलों की जांच सीबीआई को सौंपने की बात पर सहमति दी।

आपको बता दें मणिपुर में 3 मई को सबसे पहले हिंसा की शुरुआत हुई थी। मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल किए जाने की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च निकालने के दौरान हिंसा शुरू हुई थी। जो करीब साढ़े तीन महीनों से जारी है। संसद के मानसून सत्र में भी मणिपुर का मुद्दा छाया रहा। हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए।

Created On :   17 Aug 2023 9:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story