मध्य प्रदेश चुनाव 2023: विधायक चुनने में 35 फीसदी शहरी वोटर नहीं दिखाते रूचि

विधायक चुनने में 35 फीसदी शहरी वोटर नहीं दिखाते रूचि
कटनी में शहरी क्षेत्र के मतदाता विधायक चुनने में नहीं दिखाते हैं रूचि

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कटनी मध्य प्रदेश के उन जिलों में शुमार है जहां विधानसभा चुनावों में अमूमन मतदान का प्रतिशत प्रदेश के औसत मतदान से अधिक रहता है। पिछले तीन विधानसभा चुनावों का प्रदेश का औसत मतदान का प्रतिशत 72.08 है। इसके बनस्पत कटनी जिले का औसत मतदान का प्रतिशत 72.34 प्रतिशत रहा। इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यहां के मतदाता अधिक जागरूक हैं और अपने मताधिकार का उपयोग करने में आगे रहते हैं। लेकिन , यह जागरूकता केवल ग्रामीण क्षेत्रों तक ही सीमित है। शहरी क्षेत्र के मतदाता ‘विधायक चुनने में रूचि नहीं दिखाते हैं।’ इस मामले में सबसे खराब स्थिति जिला मुख्यालय की मुड़वारा विधानसभा सीट की है जहां के औसत मतदान का प्रतिशत जिले की अन्य तीनों सीटों से तो कम रहता ही है, जिले के औसत मतदान से भी करीब साढ़े पांच प्रतिशत कम 66.83 फीसदी ही है। यही स्थिति मुड़वारा से मतदान प्रतिशत में आगे रहने वाले बहोरीबंद, बड़वारा तथा विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय की भी है। प्रशासनिक सर्वे में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि शहरी क्षेत्र के करीब एक तिहाई वोटर मतदान करने नहीं जाते हैं। जिले में ऐसे 120 पोलिंग बूथ हैं जहां 35 प्रतिशत मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचते हैं। इनमें भी सबसे अधिक मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटनी नगर निगम सीमा के 94 बूथ शामिल हैं। विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली जिले की औद्योगिक नगरी्र कैमोर में तो कई ऐसे भी बूथ हैं जहां 65 प्रतिशत वोटर मतदान करने ही नहीं जाते हैं। यही स्थिति मुड़वारा के भी करीब दर्जन भर बूथों पर दिखी, जहां बमुश्किल एक तिहाई मतदाता ही वोट डालने पहुंचे। इस मामले बहोरीबंद की स्थिति जरूर थोड़ी सुखद है। यहां के आधा दर्जन ऐसे केन्द्र हैं, जहां मतदान का प्रतिशत अमूमन कम रहता है। इनमें बहोरीबंद ब्लॉक मुख्यालय सहित स्लीमनाबाद भी शामिल हैं।

कटनी के वे वार्ड जहां आधे से ज्यादा मतदाता वोट नहीं डालते

कटनी शहर में 13 वार्ड ऐसे हैं, जहां 50 प्रतिशत से अधिक वोटर की मतदान में रुचि नहीं रहती है। 2018 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के अनुसार, जगजीवन राम वार्ड के चार बूथों में क्रमश: 38.88 प्रतिशत, 40.37 प्रतिशत, 44.55 वोट एवं 44.55 प्रतिशत डाले गए थे। वेंकट वार्ड में 40.08 प्रतिशत, मदनमोहन चौबे वार्ड में 41.70 प्रतिशत, जाकिर हुसैन वार्ड में 42.94 प्रतिशत, डॉ.राजेन्द्र प्रसाद वार्ड के तीन बूथों में में 45.85 प्रतिशत, 45.86 प्रतिशत, 49.84 प्रतिशत, डॉ.अम्बेडकर वार्ड में 46.43 प्रतिशत, सीएलपी वार्ड में 49. 84 प्रतिशत, विश्राम बाबा वार्ड में 50.13 प्रतिशत एवं लालबहादुर शास्त्री वार्ड में 50.23 प्रतिशत मतदान हुआ था।

विगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र कैमोर के एक दर्जन बूथ

विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र कैमोर में एक दर्जन पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां 35 से 50 प्रतिशत वोटर नहीं पहुंचते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में हथेड़ा में सबसे कम 43.6 प्रतिशत एवं गैरतलाई में 49.51 प्रतिशत मतदान हुआ था। कैमोर के संडे मार्केट के दो बूथों में 55.70 एवं 64.18 प्रतिशत वोट पड़े थे। कैमोर के ही श्रमिक नगर वार्ड नंबर 11 में 51.04 प्रतिशत, आजाद वार्ड में 57.31 प्रतिशत, एवरेस्ट कैमोर में 56.54 प्रतिशत, गांधी वार्ड खलवारा में 62.78 प्रतिशत, सुभाष वार्ड में 64.29 प्रतिशत, कैमोर के ही नेहरू वार्ड में 55.70 प्रतिशत मतदान हुआ था।

बड़वारा के कौंडिया में सबसे कम वोट पड़े

बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के कौडिया में 54.15 वे वोट डाले और 46 फीसदी से ज्यादा वोटर मतदान करने ही नहीं पहुंचे। इसी तरह रोहनिया में 62.71 प्रतिशत, गणेशपुर में 63.65 प्रतिशत, कुम्हरवारा में 64.43 प्रतिशत, गुड़ाकला में 64.86 प्रतिशत, हिरवारा के दो बूथों में 61.11 एवं 64.70 प्रतिशत, धरवारा में 64.29 प्रतिशत, इमलिया में 63.59 प्रतिशत, पौंड़ीखुर्द में 64.65 प्रतिशत, इटौली में 64.06 प्रतिशत ही मतदान हुआ था।

पिछने तीन चुनावों में मतदान का प्रतिशत

विस सीट 2008 2013 2018

मुड़वारा (कटनी) 67.50 66.46 66.55

बड़वारा 65.63 71.2 71.27

बहोरीबंद 75.21 76.74 76.88

विजयराघवगढ़ 76.50 76.64 76.62

Created On :   2 Nov 2023 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story