झारखंड सरकार के खर्च पर विदेश की यूनिवर्सिटीज में पढ़ेंगे 25 छात्र

झारखंड सरकार के खर्च पर विदेश की यूनिवर्सिटीज में पढ़ेंगे 25 छात्र
  • राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने चुने गए स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी कर दी है।
  • झारखंड के 25 मेधावी छात्र सरकार के खर्च पर ब्रिटेन और आयरलैंड के विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा हासिल करेंगे।
  • अनुसूचित जनजाति के 10 स्टूडेंट्स हैं।

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के 25 मेधावी छात्र सरकार के खर्च पर ब्रिटेन और आयरलैंड के विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा हासिल करेंगे। राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने चुने गए स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी कर दी है। इनका सेलेक्शन मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत हुआ है। यह तीसरा साल है, जब स्टूडेंट्स का सेलेक्शन विदेशों की यूनिवर्सिटी के लिए हुआ है। चुने गए स्टूटेंड्स अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के हैं।

इसके पहले सिर्फ अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्टूडेंट्स इस योजना के तहत चुने जाते थे। इस वर्ष पहली बार एससी, ओबीसी और माइनॉरिटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स भी चुने गए हैं। अनुसूचित जाति के पांच, पिछड़ा वर्ग के सात और अल्पसंख्यक वर्ग के तीन छात्रों का चयन किया गया है। इनके अलावा अनुसूचित जनजाति के 10 स्टूडेंट्स हैं। सभी चुने गए स्टूडेंट्स को 11 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सेलेक्शन का सर्टिफिकेट देंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Aug 2023 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story