2024 लोकसभा चुनाव और चर्चा: पीएम मोदी की एनडीए सांसदों से आज से शुरू होगी बैठक
- 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू
- गडकरी, शाह और राजनाथ को मिली अहम जिम्मेदारी
- सांसदों से मिलेंगे मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 31 जुलाई से भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व वाले एनडीए सांसदों से मिलेंगे। पीएम और सांसदों की मेल-मुलाकात का सिलसिला 10 अगस्त तक चलेगा। इन बैठकों में प्रधानमंत्री के साथ नितिन गडकरी, अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि बीजेपी के तीनों पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों को आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही इन्हें एनडीए के नेताओं के साथ समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है।
पीएम से मुलाकात करने के लिए सांसदों के दस समूह बनाए गए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहली बैठक में प्रधानमंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड और ब्रज क्षेत्र के सांसदों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ इन सांसदों की बैठक सोमवार शाम छह बजे महाराष्ट्र सदन में होगी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री की दूसरी बैठक पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के एनडीए सांसदों के साथ शाम सात बजे संसदीय सौंध भवन में होगी। इस बैठक में राजनाथ सिंह और अमित शाह मौजूद रहेंगे।
Created On :   31 July 2023 11:31 AM IST