चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 96 सीटाें पर 1717 कैंडिडेट चुनाव मैदान में

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 96 सीटाें पर 1717 कैंडिडेट चुनाव मैदान में
  • चौथे चरण में आन्ध्र प्रदेश की 25 सीटों पर चुनाव
  • मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान
  • चौथे चरण में तेलंगाना की 17 सीटों के लिए 525

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होना है।चौथे चरण में कुल 1717 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमायेंगे। भारतीय निर्वाचन आयोग के मुताबिक नामांकन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल तक कुल 4264 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 1970 नामांकन पत्र वैध पाए गए।

आम चुनाव के चौथे चरण में आन्ध्र प्रदेश की 25, बिहार की 5,जम्मू कश्मीर की एक, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों के लिए चुनाव होगा।

चुनाव में राज्यवार उम्मीदवारों की बात की जाए तो तेलंगाना की 17 सीटों के लिए 525, आंध्र प्रदेश की 25 सीटों के लिए 454, महाराष्ट्र की 11 सीटों के लिए 298 और उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के लिए 130 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जम्मू कश्मीर की एक सीट के लिए ही 24 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

तेलंगाना में सभी 17 संसदीय सीटों के लिए सबसे अधिक 1488 नामांकन पत्र भरे गए। इसके बाद आंध्र प्रदेश में सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से 1103 नामांकन फॉर्म भरे गए। तेलंगाना के संसदीय क्षेत्र 7-मलकजगिरि में सबसे अधिक 177 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे। वहीं तेलंगाना में ही संसदीय क्षेत्र 13-नलगोंडा और 14-भोंगीर में 114-114 नामांकन पत्र दायर हुए। चौथे चरण में संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या 18 है।

Created On :   3 May 2024 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story