वर्ष 2024 में नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे, नीतीश हटेंगे, जदयू टूटेगा : सुशील कुमार मोदी

वर्ष 2024 में नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे, नीतीश हटेंगे, जदयू टूटेगा : सुशील कुमार मोदी
नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री पद से हटने और उनकी पार्टी जेडीयू के टूटने का दावा करते हुए कहा है कि इस साल नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे, नीतीश हटेंगे, जदयू टूटेगा और बिहार को नीतीश-लालू राज के राहु काल से मुक्ति मिलेगी।

नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री पद से हटने और उनकी पार्टी जेडीयू के टूटने का दावा करते हुए कहा है कि इस साल नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे, नीतीश हटेंगे, जदयू टूटेगा और बिहार को नीतीश-लालू राज के राहु काल से मुक्ति मिलेगी।

सुशील कुमार मोदी ने बिहार की जनता को नववर्ष 2024 के शुभारंभ पर बधाई देते हुए एक्स पर अपने बयान को पोस्ट करते हुए कहा कि वर्ष 2024 में भाजपा के शीर्ष राजनेता नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू में टूट की भविष्यवाणी करते हुए यह भी कहा कि नीतीश कुमार भी बिहार के मुख्यमंत्री पद से हटेंगे।

उन्होंने दावा किया कि उनकी ये भविष्यवाणी देश और बिहार के हित में अवश्य सत्य सिद्ध होंगी। इस वर्ष के पहले माह में मकर संक्रांति के बाद अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का नया युग प्रारंभ होगा, अयोध्या धाम के नए स्वरूप में विकसित होने से लाखों लोगों को पर्यटन उद्योग में रोजगार के अवसर मिलेंगे और बिहार को नीतीश-लालू राज के राहु काल से मुक्ति मिलेगी। ऐसे शुभ परिवर्तनों की आशा से भरे वर्ष 2024 में सबका अभिनंदन है।

--आईएएनएस

एसटीपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Jan 2024 11:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story