राज्यसभा में मोदी: मोदी 3.0 के साथ पीएम मोदी ने फिर से सत्ता में आने का जताया विश्वास, अगले 5 साल के रोडमैप की दी झलक

मोदी 3.0 के साथ पीएम मोदी ने फिर से सत्ता में आने का जताया विश्वास, अगले 5 साल के रोडमैप की दी झलक
  • राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का दिया जवाब
  • भाषण के दौरान कांग्रेस पर लगातार हमलावर रहे पीएम मोदी
  • एक बार फिर सत्ता में आने का जताया विश्वास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दोपहर दो बजे भाषण होगा। पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद राज्यसभा में 2024-25 के अंतरिम बजट पर सामान्य चर्चा की शुरूआत भी होगी। इससे पहले पीएम मोदी ने लोकसभा में 5 फरवरी को लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया था।

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर लगातार हमलावर रहे थे। उन्होंने परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा था कि देश ने जितना परिवारवाद का खामियाजा उठाया है, उतना ही खामियाजा कांग्रेस ने भी उठाया है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि एक ही प्रोडक्ट को कई बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगने की नौबत आ गई है।

Live Updates

  • 7 Feb 2024 2:26 PM IST

    देश को तोड़ने का प्रयास कर रही है कांग्रेस

    पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी ने सत्ता के लालच में सरे आम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था। कांग्रेस ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को रातोंरात बर्खास्त कर दिया था। ... इतना कम नहीं था कि अब उत्तर-दक्षिण को तोड़ने का काम कर रही है।

  • 7 Feb 2024 2:22 PM IST

    'मेरी आवाज दबा नहीं सकते'

    पीएम मोदी ने सदन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री की आवाज का गला घोंटने का पुराने सदन में प्रयास किया गया था। मेरी आवाज को दबा नहीं सकते हैं। देश की जनता ने इस आवाज को ताकत दी है।

  • 7 Feb 2024 2:18 PM IST

    मल्लिकार्जुन खड़गे को विशेष आभार

    पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का विशेष आभार व्यक्त किया।

  • 7 Feb 2024 2:16 PM IST

    आभार के साथ भाषण की शुरूआत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में मौजूद सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए भाषण की शुरूआत की। आज पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे।

Created On :   7 Feb 2024 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story