पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक अपडेट: BLA के कब्जे से निकाले गए 104 बंधक, अब भी 150 से ज्यादा यात्रियों का रेस्क्यू होना बाकी

  • 104 बंधकों का रेस्क्यू
  • यूएन ने की हाईजैक की निंदा
  • बंधकों को रिहा करने की अपील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्ता के बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार (11 मार्च) को जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक किया। बताया जा रहा है कि अब तक बंधक बनाए गए 104 लोगों को बचाया गया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इनमें 31 महिलाएं और 15 बच्चे हैं। रेस्क्यू किए गए लोगों को दूसरी ट्रेन की मदद से बलूचिस्तान के काछी के मच्छ भेजा गया है। इसके अलावा बीएलए ने दावा किया कि रेस्क्यू में जुटे 30 पाकिस्तानी जवानों को उन्होंने मार गिराया है।

रेस्क्यू के लिए ली जा रही हेलीकॉप्टर की मदद

पाकिस्तान के एक सीनियर पुलिस अधिकारी राणा दिलावर ने जानकारी दी कि बीएल द्वारा बनाए गए बंधकों का रेस्क्यू जारी है। इसके लिए हेलीकॉप्टर और अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।

यूएन ने की हाईजैक की निंदा

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने पाकिस्तान में बीएलए द्वारा ट्रेन को हाईजैक करने की कड़ी निंदा की है। महासचिव ने बलूच लिबरेशन आर्मी से बंधकों को फौरन छोड़ने की अपील की है।

'ये कायर लड़ाके'- गृह राज्यमंत्री

इस मामले पर पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने कहा कि सेना के जवानों ने कुछ यात्रियों को रिहा कर लिया है। कई लोगों को ट्रेन से उतारकर पहाड़ी इलाकों में ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि बीएलए के लड़ाके महिलाओं और बच्चों को ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। सेना के जवान सावधानी से काम कर रहे हैं क्योंकि इसमें लोगों की जान जाने का खतरा है। ऑपरेशन अभी भी जारी है। ये लड़ाके कायर हैं। वे आसान टारगेट चुनते हैं और छिपकर हमला करते हैं।

Created On :   12 March 2025 9:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story