खेल: भारतीय जूडोका तुलिका मान पहले ही दौर में बाहर

भारतीय जूडोका तुलिका मान पहले ही दौर में बाहर
भारत की जूडो खिलाड़ी तूलिका मान का अपने पहले ओलंपिक में अभियान एकतरफा हार के साथ खत्म हो चुका है। तुलिका को चार बार की ओलंपिक मेडलिस्ट क्यूबा की जूडोका इडालिस ऑर्टिज के खिलाफ महिलाओं की प्लस 78 किग्रा स्पर्धा के शुरुआती दौर में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा।

पेरिस, 2 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की जूडो खिलाड़ी तूलिका मान का अपने पहले ओलंपिक में अभियान एकतरफा हार के साथ खत्म हो चुका है। तुलिका को चार बार की ओलंपिक मेडलिस्ट क्यूबा की जूडोका इडालिस ऑर्टिज के खिलाफ महिलाओं की प्लस 78 किग्रा स्पर्धा के शुरुआती दौर में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा।

अपना पहला ओलंपिक खेल रही तूलिका मान का सामना राउंड ऑफ 32 में इडालिस ऑर्टिज से हुआ, जहां उन्हें 0-10 से हार का सामना करना पड़ा और उनका अभियान यहीं समाप्त हो गया।

मान राउंड ऑफ 32 में हार गई थी, इसलिए ऑर्टिज के फाइनल में पहुंचने पर भी उनके पास रेपेचेज राउंड में जगह बनाने का मौका नहीं होगा।

25 वर्षीय तूलिका 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता थीं। उनकी प्रतिद्वंद्वी इडालिस ऑर्टिज क्यूबा की जूडो की दिग्गज खिलाड़ी हैं। 34 वर्षीय ऑर्टिज चार बार की ओलंपिक पदक विजेता हैं और लंदन 2012 में चैंपियन थी।

तुलिका मान ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाली भारत की नौवीं महिला जूडोका थी। किसी भी भारतीय जूडोका ने ओलंपिक खेलों में पदक नहीं जीता है।

तूलिका पिछले साल एशियाई खेलों में भारत के लिए छठा जूडो पदक जीतने के बेहद करीब पहुंच गई थीं, लेकिन हांगझोऊ में कांस्य पदक के लिए हुए मैच में वह मंगोलिया की अमरसैखान आदियासुरेन से हार गईं। इस साल अप्रैल में हांगकांग में हुई एशियाई चैंपियनशिप में भी वह पांचवें स्थान पर रहीं।

तूलिका मान ने अपनी रैंकिंग के आधार पर कॉन्टिनेंटल कोटा के जरिए पेरिस 2024 में जगह बनाई थी।

टोक्यो 2020 में जूडो में सुशीला देवी भारत की एकमात्र प्रतिभागी थीं, लेकिन वह महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग में शुरुआती राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी।

पेरिस 2024 में जूडो प्रतियोगिताएं चैंप-डी-मार्स एरिना में आयोजित की जा रही हैं। दुनिया भर के 370 से अधिक जूडोका 7 पुरुष और 7 महिला समेत 14 भार वर्गों में पदक के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Aug 2024 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story