बॉलीवुड: अनिल कपूर की वजह से 'परिंदा' से रिप्लेस हुए थे नाना पाटेकर

अनिल कपूर की वजह से परिंदा से रिप्लेस हुए थे नाना पाटेकर
दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने खुलासा किया है कि अनिल कपूर की वजह से वह फिल्म 'परिंदा' से रिप्लेस हुए थे। इसके साथ ही उन्होंने और भी कई खुलासे किए हैं।

मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने खुलासा किया है कि अनिल कपूर की वजह से वह फिल्म 'परिंदा' से रिप्लेस हुए थे। इसके साथ ही उन्होंने और भी कई खुलासे किए हैं।

अनिल कपूर के साथ हाल ही में नाना पाटेकर ने खुलकर बात की। साल 1989 में आई विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म में जैकी श्रॉफ द्वारा रिप्लेस किए जाने के बारे में उन्होंने बात की। पाटेकर ने बताया कि यह बदलाव भी अनिल कपूर की वजह से हुआ था।

नाना पाटेकर ने कहा, " 'परिंदा' के दौरान आपने मुझे बहुत परेशान किया। मैं आपको बता दूं, मैं फिल्म में भाई की भूमिका निभाने वाला था। हमने रिहर्सल भी कर ली थी। मुझे हटाकर जैकी को फिल्म में अनिल की वजह से लिया गया था।"

उन्होंने आगे कहा, "हालांकि, मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने जैकी पर जोर नहीं दिया होता, तो मुझे ‘अन्ना’ की भूमिका नहीं मिलती।"

अनिल ने स्पष्ट अंदाज में कहा, "मैं गलत हो सकता हूं, लेकिन मुझे लगा कि ‘परिंदा’ में मेरे भाई की भूमिका के लिए जैकी सबसे अच्छा विकल्प होंगे।" उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत नहीं था, उन्होंने बस निर्देशक को एक सुझाव दिया था, अंतिम निर्णय निर्देशक का ही था।

इस पर नाना ने कहा, "लेकिन आप स्टार थे, बेशक वह आपकी बात सुनते। हालांकि, जैकी ने फिल्म में अच्छा काम किया। उन्होंने अपने प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता।"

‘परिंदा’ में अनिल कपूर के साथ लीड रोल में जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित थीं। फिल्म ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समेत अन्य कई पुरस्कार अपने नाम किया था।

'मिस्टर इंडिया' अभिनेता अनिल कपूर ने 'हम पांच' को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, "मैं फिल्म ‘हम पांच’ में कास्टिंग डायरेक्टर था और इस दौरान मैंने कई तरह के अजीबोगरीब काम किए। दरअसल, मैं प्रोडक्शन में था, कास्टिंग में था और सितारों को भी सेट पर ले जाता था।

कपूर ने मजेदार अंदाज में बताया, "फिल्म के लिए मैं नसीरुद्दीन शाह का पीछा करता था। मैंने यह सब किया है। ‘हम पांच’ की कास्टिंग में मेरी बहुत बड़ी भूमिका थी।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Nov 2024 12:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story