पर्यावरण: जल संरक्षण अभियान बनेगा आंदोलन सीएम मोहन यादव
भोपाल, 15 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि जल संरक्षण के लिए चल रहा अभियान 'जल-गंगा संवर्धन' एक आंदोलन बनेगा और इसके तहत सभी परियोजनाएं समय पर पूरी होंगी।
सीएम ने कहा, "मेरा मानना है कि जल-गंगा संवर्धन के अंतर्गत सभी परियोजनाएं समय पर पूरी होंगी। वैसे तो यह अभियान रविवार को पूरा हो जाएगा, लेकिन जिस तरह से लोगों ने आगे आकर इसका समर्थन किया है, मुझे लगता है कि यह एक आंदोलन बन जाएगा।"
सीएम ने विश्वास जताया कि समाज के सभी वर्गों की भागीदारी से उन्होंने जो आंदोलन शुरू किया है, वह अपने वास्तविक उद्देश्य को प्राप्त करने तक जारी रहेगा।
राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में जल निकायों और नदियों की सफाई अभियान समेत विभिन्न परियोजनाओं के लिए 3 हजार 676 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
इस बीच, सीएम ने हिंदू पुजारियों समेत बड़ी संख्या में मौजूद लोगों की उपस्थिति में क्षिप्रा नदी के तट पर पूजा-अर्चना की।
आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, 'जल-गंगा संवर्धन' अभियान 5 जून को शुरू हुआ था। अब तक करीब 20 लाख लोग सीएम के नेतृत्व में इस पहल का समर्थन करने के लिए आगे आए हैं।"
विपक्षी दल कांग्रेस ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को कहा था कि विपक्ष इस नेक काम में हिस्सा लेने के लिए तैयार है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Jun 2024 5:22 PM IST