आपदा: हिमाचल के पांवटा साहिब में पुल नहीं होने से जान जोखिम में डालने पर मजबूर ग्रामीण

हिमाचल के पांवटा साहिब में पुल नहीं होने से जान जोखिम में डालने पर मजबूर ग्रामीण
हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में पुल नहीं होने की वजह से यहां के ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालने के लिए मजबूर हैं। बरसात के दिनों में उनकी समस्या और भी बढ़ जाती है।

पांवटा साहिब, 7 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में पुल नहीं होने की वजह से यहां के ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालने के लिए मजबूर हैं। बरसात के दिनों में उनकी समस्या और भी बढ़ जाती है।

प्रदेश में विकास को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा कई दावे किए जाते हैं। लेकिन पांवटा साहिब में सारे दावे फेल नजर आते हैं। यहां पुल नहीं होने की वजह से लोग अपनी जान को जोखिम में डालने के लिए मजबूर हैं। उनको आज भी आवाजाही के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग को कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा गांव के बुजुर्गों और बच्चों को उठाना पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यहां पर राजपुर से कुल्थीना को जोड़ने वाली सड़क की हालत बहुत खराब है। यहां पर सड़क के बीच में पड़ने वाले नालों पर पुल नहीं है। इस समस्या से यहां के लोग सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं।

ग्राम की आबादी करीब 400 लोगों की है, उनको प्रतिदिन जरूरत के काम के लिए राजपुर बाजार जाना होता है। जब मानसून चरम पर होता है तो लोगों को और भी ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर क्षेत्र की उपेक्षा करने का गंभीर आरोप लगाया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Aug 2024 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story