साउथर्न सिनेमा: मामा वेंकटेश ने नागा चैतन्य और शोभिता को दिल से दिया आशीर्वाद, तस्वीरों में छलका 'मामा' का प्यार
मुंबई, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। तेलुगू सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती ने नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने पोस्ट पर खूबसूरत कैप्शन भी दिया।
अभिनेता ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी के जश्न की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, “प्यार, खुशी और परिवार का जश्न 'सोचै'।” तस्वीरों में वेंकटेश नागा चैतन्य, नागार्जुन और उनके परिवार के साथ नजर आए।
पहली तस्वीर में अभिनेता नागा चैतन्य को काला टीका लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में वह परिवार के साथ एक फ्रेम में कैद हुए। वेंकटेश के साथ उनके भतीजे राणा दग्गुबाती भी हैं।
बता दें कि, नागार्जुन रिश्ते में वेंकटेश के जीजा लगते हैं। नागार्जुन की पहली पत्नी लक्ष्मी दग्गुबाती फिल्म मेकर डी रामानायडू की बेटी और वेंकटेश की बहन हैं। नागार्जुन ने 1984 में लक्ष्मी से शादी की थी। लक्ष्मी से नागार्जुन को बेटा नागा चैतन्य है।
नागा चैतन्य के पिता और सुपरस्टार नागार्जुन भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। शादी के बाद कुछ तस्वीरें साझा की थीं। पोस्ट में उन्होंने मीडिया, परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों का आभार जताया था। अभिनेता ने कहा था, सहयोग की वजह से यह उनकी जिंदगी का यादगार पल बन गया।
4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी में चिरंजीवी, राम चरण, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन और उनका परिवार, पीवी सिंधु, नयनतारा, राणा दग्गुबाती और एनटीआर समेत इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थीं।
नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है। उन्होंने अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु से 2017 में शादी की थी। इसके बाद दोनों साल 2021 में अलग हो गए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Dec 2024 2:08 PM IST