बॉलीवुड: वरुण धवन ने लिया विटामिन 'सी' का भरपूर डोज
मुंबई, 21 नवंबर (आईएएनएस)। 'सिटाडेल: हनी बनी' में दमदार एक्टिंग से सबको दीवाना बनाने वाले यंग स्टार विटामिन सी के फैन हैं। उन्होंने इसका प्रमाण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिया भी है।
वरुण ने एसईए- सी (समंदर) को अपना विटामिन बताया है।
इंस्टाग्राम पर अपनी एक शर्टलेस सेल्फी शेयर की है, जिसमें वह पानी से तरबतर नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के बैकड्रॉप में समंदर और कुछ चट्टानें नजर आ रही हैं। वरुण ने तस्वीर को कैप्शन दिया, 'विटामिन सी (समंदर)'।
'सिटाडेल: हनी बनी' की बात करें तो इसे राज और डीके ने निर्देशित किया है। यह अमेरिकी टेलीविजन सीरीज सिटाडेल का भारतीय रूपांतरण है। यह हनी और बनी की कहानी के इर्द-गिर्द घूमता है, जो नादिया सिंह (मूल सीरीज में प्रियंका चोपड़ा द्वारा निभाई गई भूमिका) के माता-पिता हैं।
सीरीज में वरुण धवन के अपोजिट साउथ स्टार सामंथा रूथ प्रभु हैं, जबकि केके मेनन, सिमरन, सिकंदर खेर, साकिब सलीम, सोहम मजूमदार, शिवांकित सिंह परिहार और थलाइवासल विजय ने भी अहम भूमिका निभाई है।
वरुण धवन का अगला प्रोजेक्ट बेबी जॉन है। 15 नवंबर को अभिनेता ने अपने प्रशंसकों को एक्शन से भरपूर किरदार की झलक दिखाई थी।
वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरे जैसे कई होंगे लेकिन मैं पहली बार आया हूं!!! बेबीजॉन (हैशटैग) यह शुरू होता है…'
बता दें कि 'बेबी जॉन' इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। एटली और सिने1 स्टूडियो के सहयोग से जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, बेबी जॉन का निर्माण ए फॉर एप्पल स्टूडियो और सिने1 स्टूडियो द्वारा किया गया है। कलीज ने इसका निर्देशन किया है।
इस बीच, 37 वर्षीय अभिनेता सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी संग युद्ध ड्रामा 'बॉर्डर 2' में भी दिखेंगे। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Nov 2024 12:23 PM IST