क्रिकेट: डब्ल्यूपीएल 2025 प्रिया मिश्रा ने झटके तीन विकेट, गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 143 रन पर रोका

डब्ल्यूपीएल 2025  प्रिया मिश्रा ने झटके तीन विकेट, गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 143 रन पर रोका
गुजरात जायंट्स की लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा की गेंदबाजी के आगे यूपी वॉरियर्स के बल्लेबाज जूझते हुए नजर आए। प्रिया ने चार ओवर में महज 25 रन दिए और तीन विकेट झटके। डब्ल्यूपीएल 2025 के तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवरों में 143/9 ही बना सकी।

वडोदरा, 16 फरवरी (आईएएनएस)। गुजरात जायंट्स की लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा की गेंदबाजी के आगे यूपी वॉरियर्स के बल्लेबाज जूझते हुए नजर आए। प्रिया ने चार ओवर में महज 25 रन दिए और तीन विकेट झटके। डब्ल्यूपीएल 2025 के तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवरों में 143/9 ही बना सकी।

पहले गेंदबाजी करने मैदान में उतरी जायंट्स का इरादा साफ था कि किसी भी तरह से वॉरियर्स को बड़ा स्कोर करने से रोकेंगे। इस इरादे में वे सफल भी हुए। यूपी की टीम को शुरुआती झटके लगे। हालांकि, कप्तान के रूप में अपना पहला डब्ल्यूपीएल खेल रही दीप्ति शर्मा और विकेटकीपर उमा छेत्री ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी करके पारी को बढ़ाने की कोशिश की। लेकिन बीच के ओवरों में प्रिया की शानदार गेंदबाजी ने बड़ी साझेदारी नहीं पनपने दी।

अलाना किंग और साइमा ठाकोर ने आखिरी दो ओवरों में 26 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम 143 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची।

वॉरियर्स ने अपनी पारी की अच्छी शुरुआत की, किरण नवगिरे ने पहले दो ओवर में तीन चौके लगाए। लेकिन जायंट्स ने भी वापसी की। डिएंड्रा डॉटिन की तेज गेंद पर किरण एलबीडब्लू आउट हुईं। उसके बाद कप्तान एश्ले गार्डनर ने वृंदा दिनेश को सस्ते में आउट कर दिया।

दीप्ति शर्मा और उमा छेत्री ने पारी को आगे बढ़ाया। सिंगल-डबल लेकर दोनों टीम को एक अच्छी स्थिति में ले जा रहे थे। लेकिन, 10वें ओवर में उमा आउट हो गईं। इसके बाद तो विकेट गिरने का सिलसिला रुका ही नहीं। 100 रन के भीतर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

जायंट्स की ओर से प्रिया ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ताहलिया मैकग्राथ को गुगली पर एलबीडब्लू आउट किया और फिर ग्रेस हैरिस को भी इसी तरह से आउट किया।

पारी के आखिरी ओवर में साइमा ने एशले की गेंद पर तीन चौके लगाए। हालांकि, साइमा आखिरी गेंद पर रन आउट हो गईं। इससे पहले उन्होंने अलाना के साथ मिलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Feb 2025 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story