राजनीति: उपराज्यपाल का दौरा राजनीतिक पक्षपात का हिस्सा तो नहीं कांग्रेस
नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने हाल ही में टूटी सड़कों और अब विभिन्न रिहायशी इलाकों में अव्यवस्था का मामला उजागर किया है। इस पर कांग्रेस का कहना है कि उपराज्यपाल द्वारा ठीक विधानसभा चुनाव से पहले कॉलोनियों का दौरा करना कहीं राजनीतिक पक्षपात का हिस्सा तो नहीं, क्योंकि दिल्ली की बदहाली के लिए भाजपा भी बराबर की जिम्मेदार है।
कांग्रेस का कहना है कि दिल्ली का हाल काफी बदहाल है। कांग्रेस पार्टी पिछले 8-10 वर्षों से गंदगी और कूड़े के ढेर जैसी अव्यवस्था का मुद्दा उठाती रही है। इसके अलावा दिल्ली में अव्यवस्थित बिजली-पानी की सप्लाई, गंदा पानी, झुग्गी बस्तियों और अनधिकृत कॉलोनियों में खराब व्यवस्थाओं पर भी कांग्रेस ने चिंता जताई है। कांग्रेस का कहना है कि वह दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली की अनदेखी और निष्क्रियता का आरोप लगाती रही है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने रविवार को कहा, "दिल्ली न्याय यात्रा के दौरान सभी 70 विधानसभाओं में 650 किलोमीटर से अधिक दिल्ली की हर सड़क, गली, नुक्कड़ और मोहल्लों का सफर करने पर मैंने दिल्ली की जनता के दुखों को नजदीक से महसूस किया है। केजरीवाल ने लोगों की भावनाओं से खेलकर जो सत्ता हासिल की, उसका दिल्ली के लोगों को नुकसान ही उठाना पड़ा। मुफ्त पानी, सस्ती बिजली के नाम पर गंदा पानी और महंगी बिजली मिल रही है। कॉलोनियों में गंदगी है, नालियां और सड़कें टूटी हुई हैं। लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। भारी-भरकम बिजली के बिलों से झुग्गी और अनधिकृत कॉलोनियों वाले ही नहीं, पूरी दिल्ली के लोग परेशान हैं।
यादव ने कहा कि उपराज्यपाल का पूरा सरकारी अमला लेकर भाजपा सांसद के साथ दौरा करने का औचित्य समझ से परे है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगातार बढ़ते अपराधों, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, रेहड़ी-पटरी वालों की अजीविका सुरक्षित करने के रेहड़ी-पटरी एक्ट पर कभी कोई बात न तो भाजपा सांसद करते हैं और न ही अरविन्द केजरीवाल।
देवेन्द्र यादव के मुताबिक, अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली को लंदन, पेरिस बनाने का दावा किया था। वहीं, उपराज्यपाल की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने दिल्ली में "जहां झुग्गी, वहीं मकान" का वादा किया था। लेकिन अब तक परियोजना को पूरा करने में भाजपा और आम आदमी ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई। दोनों को गरीबों की केवल चुनावों से पहले ही याद आती है, बल्कि सत्ता हासिल करने बाद ये वंचित वर्ग और गरीबों को भूल जाते हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की कांग्रेस सरकार ने अपने 15 वर्षों के शासन में दिल्ली को विकास की नई उंचाइयों पर पहुंचाया था। परंतु अरविन्द केजरीवाल ने पिछले 11 वर्षों में भ्रष्टाचार और कुशासन से दिल्ली के करोड़ों लोगों के जीवन स्तर को धरातल पर लाकर खड़ा कर दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Dec 2024 7:07 PM IST