मोटरस्पोर्ट्स: अभिनेता अजित कुमार ने रेसिंग कार पर लगाया तमिलनाडु खेल विकास प्राधिकरण का लोगो, उदयनिधि स्टालिन बोले धन्यवाद
चेन्नई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने अभिनेता अजित कुमार को कार पर तमिलनाडु खेल विकास प्राधिकरण का लोगो और उनकी टीम अजित कुमार रेसिंग द्वारा इस्तेमाल किए गए उपकरणों को प्रदर्शित करने के लिए धन्यवाद दिया है।
उन्होंने प्रतिष्ठित 24एच दुबई 2025 रेसिंग इवेंट की 991 श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल करने पर अभिनेता और उनकी टीम को तहे दिल से बधाई दी।
अपनी एक्स टाइमलाइन पर उदयनिधि ने लिखा, "मैं यह सुनकर रोमांचित हूं कि अजित कुमार सर और उनकी टीम ने 24एच दुबई 2025 में 991 श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया है। मैं इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए अजित कुमार सर और उनकी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं। मैं अजित सर को हमारे देश और तमिलनाडु को और भी अधिक गौरव दिलाने में निरंतर सफलता की कामना करता हूं।"
रविवार को अजीत की टीम ने कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली कार रेस स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त करके देश को गौरवान्वित किया।
जीत के तुरंत बाद अजीत कुमार रेसिंग ने ट्वीट किया, "अजीत कुमार के लिए दोहरी सफलता - 991 श्रेणी में तीसरा स्थान और जीटी4 श्रेणी में स्पिरिट ऑफ द रेस। ब्रेक फेल होने के कारण हुई दुर्घटना के बाद क्या शानदार वापसी है।"
उदयनिधि स्टालिन ने पिछले वर्ष घोषणा की थी कि अजित की टीम अपने उपकरणों पर तमिलनाडु खेल विकास प्राधिकरण का लोगो लगाएगी।
29 अक्टूबर, 2024 को उदयनिधि स्टालिन ने अजित को शुभकामनाएं देते हुए कहा था, "अभिनेता और मित्र अजित कुमार सर को पोर्श 992 जीटी3 कप वर्ग में प्रतिष्ठित 24एच दुबई 2025 और यूरोपीय 24एच सीरीज चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने के लिए शुभकामनाएं।"
"हमें खुशी है कि तमिलनाडु के खेल विकास प्राधिकरण का लोगो अजित कुमार रेसिंग की कार और उपकरणों पर गर्व से प्रदर्शित किया जाएगा, जो तमिलनाडु को वैश्विक मंच पर ले जाएगा। हम इस प्रेरक भाव से हमें प्रोत्साहित करने के लिए अजित सर के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। आइए मिलकर तमिलनाडु की खेल भावना को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। आपके आगामी रेसिंग टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं सर।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Jan 2025 10:55 AM IST