राष्ट्रीय: वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बनाई जा रही है रूपरेखा झाबर सिंह खर्रा

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बनाई जा रही है रूपरेखा  झाबर सिंह खर्रा
राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रदेश में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर रूपरेखा बनाई जा रही है, जिस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपचुनाव के बाद लेंगे।

चित्तौड़गढ़, 4 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रदेश में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर रूपरेखा बनाई जा रही है, जिस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपचुनाव के बाद लेंगे।

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा सोमवार सवेरे चित्तौड़गढ़ पहुंचे, जहां पर उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ में पिछले कुछ महीनों से यूआईटी और नगर परिषद के मामलों में लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, इसके बारे में उच्च अधिकारियों से संज्ञान लेकर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

वहीं उन्होंने चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में आयुक्त रविंद्र सिंह और सभापति संदीप शर्मा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के मामले में कोतवाली और अन्य पुलिस थानों में दर्ज प्रकरणों के बारे में पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी को तलब किया और शीघ्रता से इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सभापति संदीप शर्मा प्रकरण के मामले में उन्होंने कहा कि इसके बारे में जानकारी मिली है, जिस पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में विजय प्राप्त करेंगेl

बता दें कि राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। इन उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं। ऐसे में जीत किसकी होगी, ये तो फिलहाल सूबे की जनता ही तय करेगी, लेकिन प्रचार अभियान की बात करें, तो सभी राजनीतिक दल के नेता अभी से ही जहां अपनी खूबियों से जनता को अवगत करा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अपने विरोधियों की खामियों का पिटारा खोल रहे हैं। सभी सीटों पर राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। सभी अपना दांव पेंच चल रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Nov 2024 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story