दुर्घटना: मिस्र लाल सागर में सफारी बोट पलटी, दो दिन बाद भी सात लोग लापता, तलाश जारी
काहिरा, 28 नवंबर (आईएएनएस)। मिस्र के लाल सागर तट पर सफारी बोट पलटने के दो दिन बाद भी सात लोग लापता हैं। मिस्र के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता गरीब अब्देल-हाफेज के अनुसार,दक्षिण-पूर्वी लाल सागर तट पर एक सफारी बोट पलट गई थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पिछले दो दिनों में सर्च अभियान के दौरान अब तक पांच लोगों को बचाया गया है और चार शव बरामद किए गए हैं। हादसे वाले दिन 28 लोगों लोगों को बचाया गया था।
अब्देल-हाफेज ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी मार्सा आलम शहर में लापता लोगों की तलाश जारी है।
दरअसल, सी स्टोरी नाम वाली बोट में 44 यात्री सवार थे, इनमें 13 लोग मिस्र से थे और 31 11 देशों के नागरिक शामिल थे। इनमें जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका, पोलैंड, बेल्जियम, स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, चीन, स्लोवाकिया, स्पेन और आयरलैंड शामिल है।
मिस्र में स्थित चीनी दूतावास ने सोमवार को एक बयान में कहा कि दो चीनी पर्यटकों को घटनास्थल के पास से गुजरने वाले जहाज की मदद से बचाया गया । दूतावास ने दोनों पर्यटकों से संपर्क किया है, दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
बाद में दूतावास ने दोनों पर्यटकों के हवाले से पुष्टि की है कि वे नाव पर सवार केवल वही चीनी नागरिक थे।
मिस्र के अधिकारियों ने बताया कि नाव रविवार को मार्सा आलम में पोर्ट गालिब से रवाना हुई थी और शुक्रवार को हर्गहाडा मरीना पहुंचने वाली थी।
हालांकि, लाल सागर प्रांत के नियंत्रण केंद्र को सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 5:30 बजे चालक दल के एक सदस्य से संकट संकेत मिला था।
स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि नाव लहर से टकराने के पांच से सात मिनट के अंदर ही डूब गई थी, जिसमें कुछ यात्री समय रहते केबिन से बाहर नहीं निकल पाए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2024 3:20 PM IST