अंतरराष्ट्रीय: डोनाल्ड ट्रंप ने समधी को बनाया फ्रांस का राजदूत, राष्ट्रपति अभियान के दौरान दिया था जमकर चंदा
वाशिंगटन, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह अपने दामाद के पिता चार्ल्स कुशनर को फ्रांस में अमेरिका का राजदूत नियुक्त करेंगे।
ट्रंप ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर कहा, "मैं फ्रांस में अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवा करने के लिए न्यू जर्सी के चार्ल्स कुशनर को नामित करने में खुश हूं। वह एक शानदार बिजनेस लीडर हैं, परोपकारी और सौदागर हैं, जो हमारे देश और उसके हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक मजबूत शख्स साबित होंगे।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के 2024 के राष्ट्रपति अभियान के लिए कुशनेर एक प्रमुख दानकर्ता रहे हैं। इसके साथ ही वह एक निजी रियल एस्टेट कंपनी, 'कुशनेर कंपनीज' के संस्थापक और अध्यक्ष हैं।
कुशनेर ने 2004 में टैक्स चोरी और अन्य अपराधों के एक दर्जन से अधिक मामलों में दोषी होने की बात स्वीकार की, लेकिन दिसंबर 2020 में ट्रंप द्वारा उन्हें क्षमा प्रदान कर दी गई।
कुशनेर के पुत्र जेरेड कुशनेर, जो ट्रंप के प्रथम कार्यकाल के दौरान उनके वरिष्ठ सलाहकार थे, ट्रंप की सबसे बड़ी पुत्री इवांका ट्रंप के पति हैं।
वहीं, इससे अलावा अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक के रूप में काश पटेल के नाम का ऐलान किया है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट में लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि कश्यप 'काश' पटेल संघीय जांच ब्यूरो के अगले निदेशक के रूप में काम करेंगे। काश एक शानदार वकील, जांचकर्ता और अमेरिका फर्स्ट योद्धा हैं, जिन्होंने अपना करियर भ्रष्टाचार को उजागर करने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी लोगों की रक्षा करने में बिताया है।"
ट्रंप ने आगे कहा कि उन्होंने रूस, रूस के झांसे को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सच्चाई, जवाबदेही और संविधान के पैरोकार के रूप में खड़े रहे। काश ने मेरे पहले कार्यकाल के दौरान एक अविश्वसनीय काम किया, जहां उन्होंने रक्षा विभाग में चीफ ऑफ स्टाफ, राष्ट्रीय खुफिया के उप निदेशक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में काउंटर टेररिज्म के लिए वरिष्ठ निदेशक के रूप में कार्य किया। काश ने 60 से अधिक जूरी ट्रायल में भी भाग लिया हैं। यह एफबीआई अमेरिका में बढ़ते अपराध की महामारी को समाप्त करेगी, प्रवासी आपराधिक गिरोहों को खत्म करेगी और सीमा पार मानव और ड्रग्स तस्करी के बुरे अभिशाप को रोकेगी। काश हमारे महान अटॉर्नी जनरल, पाम बॉन्डी के अधीन काम करेंगे, ताकि एफबीआई में निष्ठा, बहादुरी और ईमानदारी वापस लाई जा सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Dec 2024 5:18 PM IST