Breaking News: आज की बड़ी खबरें 20 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 20 Jan 2025 6:16 PM IST
फिल्मों में काम करना चाहती हैं नीले आंखों वाली मोनालिसा
प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने वाली 16 वर्षीय मोनालिसा अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से वायरल हो गई हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि वह फिल्मों में काम करना चाहती हैं।
- 20 Jan 2025 6:04 PM IST
सुप्रीम कोर्ट ने अतुल सुभाष की मां की याचिका की खारिज
पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप जड़ खुदखुशी करने वाला इंजीनियर अतुल शुभाष की मां की याचिका सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दी। दरअसल, अतुल सुभाष की मां ने अपने पोते की कस्टडी की मांग की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए कहा कि अतुल का बेटा अपनी मां के साथ ही रहेगा।
- 20 Jan 2025 5:49 PM IST
प्रेम ऐसा कि युवक ने प्रेमिका के लिए बदला अपना धर्म, इस्लाम छोड़ अपनाया सनातन
उत्तर प्रदेश से एक बड़ी अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए अपना धर्म बदल लिया। स्थानिय पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि एक मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम सद्दाम से बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया। बता दें, युवक और युवती में पिछले 10 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
- 20 Jan 2025 5:36 PM IST
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत के पहले उपकप्तान ने किया बड़ा खुलासा
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के आगाज से पहले उपकप्तान अक्षर पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने टीम के ओपनिंग जोड़ी को लेकर खुलासा किया कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में ये फिक्स रहने वाली है। हालांकि, उन्होंने मिडिल ऑर्डर को लेकर बताया कि इसमें समय के साथ बदलाव होते रहेंगे।
- 20 Jan 2025 5:27 PM IST
ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई कल
दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई होगी।
- 20 Jan 2025 5:05 PM IST
बजट सत्र 2025 अपडेट
31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू लोकसभा में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।
- 20 Jan 2025 4:49 PM IST
मनोज सिन्हा ने लिया अंगदान का संकल्प
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अंगदान का संकल्प लिया।
- 20 Jan 2025 4:41 PM IST
राज्सथान के सिरोही में एक्शन मोड में आई पुलिस
राजस्थान के सिरोही जिले में पुलिस पूरे एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन में अवैध गतिविधियों व तस्करों के विरुद्ध कमर तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। बता दें, अब तक जिले में 14 एफआईआर दर् की जा चुकी हैं जिसके चलते कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
- 20 Jan 2025 4:33 PM IST
कप्तान बनने पर पंत का रिएक्शन आया सामने
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी दी गई है। जिसके बाद अब उनका रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा, "मैंने अपने सभी कप्तानों से बहुत कुछ सीखा है। रोहित शर्मा से आप सीखते हैं कि एक खिलाड़ी की देखभाल कैसे की जाती है। यह कुछ ऐसा है जो मैंने उनके नेतृत्व से सीखा है और एक कप्तान के रूप में दोहराना चाहता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "माही भाई के शब्द बहुत फेमस हैं। एमएस धोनी ने कहा था प्रक्रिया का ध्यान रखें, और परिणाम अपने आप आ जाएंगे। मैं इसे ध्यान में रखूंगा।"
- 20 Jan 2025 4:22 PM IST
सीएम योगी ने हाथी बचाव केंद्र का उद्घाटन किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में हाथी बचाव केंद्र का उद्घाटन किया।
Created On :   20 Jan 2025 8:00 AM IST