राजनीति: लव जिहाद पर नए कानून की जरूरत नहीं मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
लखनऊ, 30 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून में कई ऐसी धाराएं शामिल की जा रही हैं, जो काफी सख्त हैं। योगी सरकार लव जिहाद के मुद्दे पर गंभीर हो गई है। नए कानून का ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने विरोध किया है और कहा है कि नए कानून की प्रदेश में कोई जरूरत नहीं है।
उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से लव जिहाद को लेकर लाए जा रहे नए कानून को विरोध किया है। उन्होंने कहा कि मालूम हुआ है कि सरकार यूपी विधानसभा में लव जिहाद के संबंध में नया कानून ला रही है, इसे विधानसभा में रखा जाएगा। लव जिहाद को लेकर जो पहले काननू हैं, उसका ही पालन किया जाना चाहिए।
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि योगी सरकार द्वार लाए जा रहे नए कानून की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस कानून में सख्त से सख्त धाराएं शामिल की जा रही हैं। जबकि, धर्म स्थल विधेयक और लव जिहाद पर इससे पहले भी कानून बन चुके हैं। उन कानूनों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्हीं धाराओं में पुलिस द्वारा एफआईआर लिखी जाए।
उन्होंने कहा कि जहां तक नए कानून का सवाल है तो यह नया कानून यूपी में रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय को भयभीत करने के लिए लाया जा रहा है। कानून को चुस्त और दुरुस्त रखना सरकार का काम है, और सरकार इसे लेकर बेहतर काम कर रही है, लेकिन इन सबमें नया कानून लाना, साबित करता है कुछ तबकों को भयभीत किया जाएगा।
बता दें इस कानून में उम्र कैद तक की सजा का प्रवधान है, कई अपराधों की सजा दोगुनी कर दी गई है और कई अपराध लव जिहाद में जोड़ दिए गए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 July 2024 2:19 PM IST