बॉलीवुड: सिद्धार्थ शुक्ला की जबरा फैन ने खरीदी हूबहू स्टार जैसी कार

सिद्धार्थ शुक्ला की जबरा फैन ने खरीदी हूबहू स्टार जैसी कार
अपने फेवरेट स्टार के लिए गाना गाकर, उनके नाम का टैटू गुदवाकर प्यार जताने वाले फैंस तो आपने कई देखे होंगे, लेकिन हम आज आपको एक ऐसे प्रशंसक के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे।

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। अपने फेवरेट स्टार के लिए गाना गाकर, उनके नाम का टैटू गुदवाकर प्यार जताने वाले फैंस तो आपने कई देखे होंगे, लेकिन हम आज आपको एक ऐसे प्रशंसक के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे।

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को भले ही 4 साल बीत गए हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग आज भी बरकरार है। उनके फैंस आज भी उन्हें उतना ही प्यार और सम्मान देते हैं जो पहले देते थे। आज भी उनके फैंस उनके प्रति प्यार दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते।

इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ शुक्ला की फैन की शेयर की गई एक फोटो वायरल हो रही है। रितु नाम की उनकी यह फैन कैलिफोर्निया में रहती है। इस फैन ने सिद्धार्थ शुक्ला के प्रति अपना प्यार जताते हुए वही गाड़ी ली जो सिद्धार्थ शुक्ला के पास थी। इसके अलावा गाड़ी का नंबर भी लगभग समान ही है। यहां तक कि कार की अल्फाबेट्स की सीरीज में भी सिद्धार्थ के नाम की झलक दिखती है। बीएमडब्लू की इस कार का नंबर SIDI 212 है।

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला की कार का नंबर MH 02 ER 1212 था। फैन और सिद्धार्थ की कार में केवल मामूली सा अंतर है। सिद्धार्थ की कार ब्लैक कलर की थी जबकि उनकी फैन रितु की कार व्हाइट कलर की है।

2004 में शुक्ला ग्लैडरैग्स मैनहंट और मेगा मॉडल प्रतियोगिता में उपविजेता रहे। वह इला अरुण के एक वीडियो सॉन्ग "रेशम का रुमाल" में भी नजर आए थे।

सिद्धार्थ को हमने बालिका वधु, दिल से दिल तक जैसे कई सुपरहिट शो में देखा है। उन्होंने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 13 भी जीता। वह 2 सितंबर 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। भले ही आज सिद्धार्थ हम सबके बीच न हों, मगर उनकी यादें आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Aug 2024 12:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story