बॉलीवुड: तापसी पन्नू ने पैंट-कोट के साथ फ्यूजन स्टाइल में पहनी साड़ी, शेयर की फोटोज
मुंबई, 29 मार्च (आईएएनएस)। मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू को साड़ी पहनना काफी पसंद है। इस कड़ी में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अनोखे साड़ी लुक में कई फोटोज शेयर की।
एक्ट्रेस ने पैंट-कोट के साथ फ्यूजन स्टाइल में साड़ी ड्रेप की हुई थी। उन्होंने अपने लुक को मिनिमम मेकअप और बालों को चोटी बनाकर पूरा किया।
फोटोज को शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन में लिखा, "उम्मीद है कि साड़ी के साथ यह रोमांस कभी खत्म नहीं होगा..."
एक्ट्रेस ने पोस्ट में हरि और सुखमनी का 'बागे' सॉन्ग भी बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर इस्तेमाल किया।
तापसी इन दिनों अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बोए के साथ शादी करने की खबरों को लेकर चर्चाओं में हैं।
मीडिया गलियारों में खबर है कि तापसी और मैथियास ने उदयपुर में 23 मार्च को गुपचुप शादी की, जिसमें उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए।
'थप्पड़' और 'दोबारा' में तापसी के साथ काम कर चुके एक्टर पावेल गुलाटी, अनुराग कश्यप, जो तापसी के अच्छे दोस्त भी हैं, के साथ शादी समारोह में शामिल हुए। इस इवेट में स्क्रीनराइटर कपल कनिका ढिल्लों और हिमांशु शर्मा भी मौजूद थे।
हालांकि, जब आईएएनएस ने एक्ट्रेस से संपर्क किया, तो उनके पीआर ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 March 2024 4:31 PM IST