राष्ट्रीय: राजनीति में कोई दरवाजा स्थायी रूप से बंद नहीं होता : सुशील मोदी

राजनीति में कोई दरवाजा स्थायी रूप से बंद नहीं होता : सुशील मोदी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ आ सकते हैं। शुक्रवार को इसके संकेत भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी दे दिए।

पटना, 26 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ आ सकते हैं। शुक्रवार को इसके संकेत भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी दे दिए।

सुशील मोदी ने दिल्ली से पटना लौटने के बाद नीतीश के एनडीए में आने के संकेत देते हुए कहा कि राजनीति में कोई दरवाजा स्थायी बंद नहीं होता, आवश्यकता से खुलता है और बंद होता है।

दरअसल, भाजपा के नेता पिछले कई महीने से लगातार कहते रहे थे कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा के सभी दरवाजे बंद हो गए हैं। इस बीच, अब भाजपा नेताओं के स्वर बदलते नजर आने लगे हैं।

सुशील मोदी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में जो राजनीतिक परिस्थिति पैदा हो रही है, उस पर प्रदेश भाजपा की निगाह बनी हुई है। केंद्रीय नेतृत्व कोई फैसला लेता है, प्रदेश की ऐसे निर्णय में कोई भूमिका नहीं होती। केंद्रीय नेतृत्व योग्य निर्णय लेगा, उस निर्णय का प्रदेश नेतृत्व पालन करेगा। नीतीश आ रहे हैं या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Jan 2024 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story