अपराध: सुकमा तेंदूपत्ता बोनस मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू ने की कई जगहों पर छापेमारी, मनीष कुंजाम के घर भी पहुंची टीम

सुकमा, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार, (10 अप्रैल) को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने एक साथ चार जगहों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई तेंदूपत्ता बोनस से जुड़े कथित घोटाले की जांच के तहत की गई है। छापेमारी में पूर्व विधायक और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के घर के अलावा जगरगुंडा, पालाचलमा, कोंटा और एर्राबोर इलाकों में तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घरों पर छापे मारे गए। सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई में टीमें अभी भी पूछताछ और दस्तावेजों की जांच में जुटी हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी तेंदूपत्ता बोनस में कथित अनियमितताओं की शिकायतों के बाद शुरू हुई। तेंदूपत्ता संग्रह और इसके बोनस वितरण में गड़बड़ी की बात सामने आई थी, जिसके बाद एसीबी और ईओडब्ल्यू ने संयुक्त रूप से यह कदम उठाया। सुकमा और कोंटा इलाकों में सक्रिय तेंदूपत्ता प्रबंधकों पर नजर थी और अब उनके घरों से सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है। मनीष कुंजाम, जो सीपीआई के बड़े नेता और पूर्व विधायक हैं, उनके घर पर भी टीम ने दबिश दी। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि छापेमारी में क्या-क्या बरामद हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीमों ने सुबह से ही इन ठिकानों पर पहुंचकर दस्तावेजों की छानबीन शुरू की। स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा जोरों पर है। तेंदूपत्ता संग्रह छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में आजीविका का बड़ा साधन है और इसके बोनस में गड़बड़ी की शिकायतें पहले भी उठती रही हैं। इस मामले में बड़े नेताओं और प्रबंधकों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
एसीबी और ईओडब्ल्यू के अधिकारी अभी कुछ भी खुलकर नहीं बता रहे हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह जांच आगे और सख्त हो सकती है। मनीष कुंजाम समेत जिन लोगों के घर छापे पड़े हैं, उनसे पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई से सुकमा में हड़कंप मच गया है। आने वाले दिनों में जांच के नतीजे सामने आने पर ही साफ होगा कि इस मामले में कितनी गहराई तक अनियमितताएं हुई हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 April 2025 11:33 AM IST