बाजार: ट्रंप के ट्रेड टैरिफ से सहमा बाजार, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा फिसला
![ट्रंप के ट्रेड टैरिफ से सहमा बाजार, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा फिसला ट्रंप के ट्रेड टैरिफ से सहमा बाजार, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा फिसला](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202410313252618.jpg)
मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर 12:30 बजे सेंसेक्स 838 अंक या 1.09 प्रतिशत गिरकर 76,234 और निफ्टी 187 अंक या 0.80 प्रतिशत गिरकर 23,157 पर था।
दिन के दौरान अब तक सेंसेक्स ने 76,137 और निफ्टी ने 23,111 का निचला स्तर छुआ है।
बाजार में गिरावट की वजह अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ट्रे़ड टैरिफ के संकेत देने को माना जा रहा है।
जानकारों का कहना है कि ट्रंप 2.0 में आर्थिक निर्णयों को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है, हालांकि, कनाडा और मैक्सिको पर संभावित 25 प्रतिशत टैरिफ के संकेत से पता चलता है कि टैरिफ वृद्धि नीति को धीरे-धीरे लागू किया जाएगा।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 958 अंक या 1.74 प्रतिशत गिरकर 54,166 और निफ्टी स्मॉलकैप 304 अंक या 1.7 प्रतिशत गिरकर 17,561 पर था।
व्यापक बाजार का रुझान नकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,828 शेयर लाल निशान में और 684 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, एचयूएल, नेस्ले, आईटीसी, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस और सनफार्मा टॉप गेनर्स हैं। जोमैटो, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, एनटीपीसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स हैं।
निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान में बने हुए हैं। रियल्टी, ऑटो, पीएसयू बैंक, एनर्जी, फार्मा और आईटी सबसे ज्यादा गिरने वाले इंडेक्स हैं।
जानकारों के मुताबिक, बाजार के गिरने की अन्य कारणों में वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही की कॉरपोरेट्स आय कमजोर रहना है और ज्यादातर कंपनियों ने अब तक अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए हैं। इस वजह से निवेशकों में सेंटीमेंट मंदी का बना हुआ है।
बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। सुबह 9:18 बजे तक निफ्टी में 0.25 प्रतिशत की बढ़त थी, जबकि 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 0.09 प्रतिशत ऊपर था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Jan 2025 1:00 PM IST