राजनीति: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, नव निर्वाचित विधायकों ने ली शपथ
पटना, 25 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही सोमवार को शुरू हो चुकी है। सदन में सबसे पहले नए विधायकों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान विधानसभा में हंगामा भी देखने को मिला। वामपंथी दलों के विधायकों ने वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में हंगामा किया।
शीतकालीन सत्र के पहले दिन नव निर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी, बेलागंज से मनोरमा देवी और रामगढ़ से अशोक सिंह, तरारी से विशाल प्रशांत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इन विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद शोक संदेश पढ़े गए और फिर सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ। सत्र शुरू होने से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। उसके बाद विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से भी उनके कक्ष में जाकर मुलाकात की और पुष्प गुच्छ भेंट किया।
बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिनों तक चलेगा। विधानमंडल आने पर जनता दल यूनाइटेड के कई नेताओं ने नीतीश कुमार का स्वागत किया।
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने की उम्मीद है। इस सत्र में सरकार की ओर से कई विधेयक भी पेश करने की तैयारी है और कई विधाई कार्य भी संपन्न कराए जाएंगे। बताया गया है कि 26 और 27 नवंबर को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे। 28 नवंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और सरकार उसे सदन से पास कराएगी।अंतिम दिन 29 नवंबर को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Nov 2024 1:51 PM IST