बॉलीवुड: विश्व कैंसर दिवस सोनाली बेंद्रे ने आयुष्मान भारत योजना को बताया ‘गेम चेंजर’
![विश्व कैंसर दिवस सोनाली बेंद्रे ने आयुष्मान भारत योजना को बताया ‘गेम चेंजर’ विश्व कैंसर दिवस सोनाली बेंद्रे ने आयुष्मान भारत योजना को बताया ‘गेम चेंजर’](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202502043318373.jpeg)
मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। कैंसर सर्वाइवर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मंगलवार को एक वीडियो मैसेज शेयर किया। बेंद्रे ने आयुष्मान भारत योजना की सराहना की और इसे कैंसर मरीजों के लिए ‘गेम चेंजर’ बताया।
हाई-ग्रेड कैंसर की मरीज रह चुकीं सोनाली ने कहा, "आज विश्व कैंसर दिवस पर मैं एक कठोर वास्तविकता के बारे में बात करना चाहती हूं। कैंसर हर साल लाखों लोगों को प्रभावित करता है और देर से पता लगने पर इसका इलाज एक कठिन चुनौती बन जाता है।"
उन्होंने कहा कि कैंसर के खिलाफ लड़ाई में शुरुआती पहचान महत्वपूर्ण है। लेकिन कई लोगों के लिए ये मुश्किल होता है, उनकी स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच आसान नहीं होती। ऐसे में आयुष्मान भारत जैसी पहल एक गेम चेंजर हैं। सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवा से देश भर के कई परिवार अब समय पर कैंसर का इलाज करवा सकते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि समय रहते इसका पता लगा सकते हैं।”
अभिनेत्री ने कहा, “कल तक पैसों की दिक्कतों की वजह से लोग इलाज करने में अक्षम थे, मगर अब ऐसा नहीं है। लोगों में कैंसर से लड़ने का आत्मविश्वास बढ़ा है। आइए कैंसर के लिए और भी बेहतर देखभाल के लिए अपनी आवाज बुलंद करें और एक स्वस्थ कल के लिए प्रयास करें। हम सब मिलकर बदलाव ला सकते हैं।”
सोनाली बेंद्रे के साथ फिल्म निर्माता-लेखिका और कैंसर सर्वाइवर ताहिरा कश्यप ने भी आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) पहल की सराहना की।
अभिनेता इमरान हाशमी ने भी विश्व कैंसर दिवस पर सरकार की पहल आयुष्मान भारत, पीएमजेएवाई की सराहना की। अभिनेता के बेटे अयान को कैंसर होने का पता चला था, अब वह ठीक है।
विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को लेकर प्रोत्साहित करना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Feb 2025 6:51 PM IST