आपदा: मुंबई धारावी की झुग्गी बस्ती में लगी आग, 6 लोग घायल
मुंबई, 28 मई (आईएएनएस)। मुंबई के धारावी में मंगलवार को एक झुग्गी झोपड़ी में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कम से कम छह लोग घायल हो गए। इसकी जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) आपदा नियंत्रण अधिकारियों ने दी।
आग सुबह 3.50 बजे के आसपास लगी। इस वक्त अशोक मिल्स कंपाउंड में इमारत में रहने वाले लोग गहरी नींद में सो रहे थे।
आग ग्राउंड-प्लस-3 और ग्राउंड-प्लस-4 मंजिला कमर्शियल स्ट्रक्चर में आग गारमेंट स्टॉक, कुछ मशीनरी और ऑफिस रिकॉर्ड तक ही सीमित रही।
मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घायल पीड़ितों को पास के बीएमसी के सायन अस्पताल ले जाया गया। घायलों की पहचान 26 वर्षीय सलमान खान, 25 वर्षीय मनोज, 22 वर्षीय अमजद, 28 वर्षीय सलाउद्दीन और 26 वर्षीय सैदुल रहमान के रूप में हुई है।
एक पीड़ित 26 वर्षीय रफीक अहमद, जिसके हाथ में कुछ चोटें आई थीं, का इलाज करने के बाद छुट्टी दे दी गई।
फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 May 2024 10:54 AM IST