राजनीति: बांग्लादेश सीमा पर हालात ठीक नहीं हिमंत बिस्वा सरमा

बांग्लादेश सीमा पर हालात ठीक नहीं  हिमंत बिस्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को रांची में भाजपा की झारखंड इकाई द्वारा आयोजित एक बैठक में हिस्सा लिया। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बांग्लादेश में चल रहे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी। सीएम ने कहा कि बॉर्डर पर हालात ठीक नहीं हैं और वहां की स्थिति चिंतनीय है। धीरे-धीरे हालात जरूर सुधरेंगे।

रांची, 10 अगस्त (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को रांची में भाजपा की झारखंड इकाई द्वारा आयोजित एक बैठक में हिस्सा लिया। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बांग्लादेश में चल रहे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी। सीएम ने कहा कि बॉर्डर पर हालात ठीक नहीं हैं और वहां की स्थिति चिंतनीय है। धीरे-धीरे हालात जरूर सुधरेंगे।

सरमा ने कहा कि फिलहाल स्थिति बहुत खराब है। अभी भारत सरकार ने राज्य सरकारों को यह इजाजत नहीं दी है कि वे सीमा पार से किसी को आने की अनुमति दें। भारत सरकार को कूटनीतिक चैनल से काम करते हुए समस्या का समाधान निकालना होगा। इस मसले पर केंद्र का जो भी फैसला होगा, उसी के अनुरूप राज्य सरकार भी काम करेगी। असम की सरकार अपनी ओर से कोई अलग रुख नहीं अपनाएगी।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हुल गांधी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा असम सीएम ने कहा कि वह बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों पर नहीं बोलते हैं। कांग्रेस के नेताओं ने गाजा के लिए कितनी बार ट्वीट किया है। दो-तीन महीने पूर्व आप देखेंगे तो गाजा के लिए ट्वीट और धरना-प्रदर्शन देखने को मिलते हैं। कांग्रेस और उनके इकोसिस्टम ने गाजा के लिए खूब हंगामा किया। लेकिन, बांग्लादेश में हिन्दुओं के लिए कितनी बार ट्वीट किए। कितनी बार धरना-प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने साबित कर दिया कि देश में कही भी मुसलमानों को तकलीफ होगी तो हम हैं, लेकिन हिन्दुओं को तकलीफ है तो हम नहीं है। हम हिन्दुओं के बीच में हैं और उन्हें जातियों में तोड़ने का लक्ष्य है। गाजा के लिए 25 बार ट्वीट करेंगे। लेकिन, बांग्लादेश में हिन्दुओं के लिए ट्वीट नहीं करेंगे।"

हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि आज बांग्लादेश में "जिस तरह हिंदुओं पर आक्रमण हो रहा है, वैसी ही परिस्थितियां भारत के कई जिलों में हैं, जैसे असम, झारखंड और पश्चिम बंगाल। हिंदुओं के सामने यह एक बड़ी चुनौती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Aug 2024 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story