टेलीविजन: चंडीगढ़ में 'उड़ारियां' की शूटिंग करना बेहद मजेदार एक्सपीरियंस श्रेया जैन

चंडीगढ़ में उड़ारियां की शूटिंग करना बेहद मजेदार एक्सपीरियंस  श्रेया जैन
रोमांस ड्रामा 'उड़ारियां' में मेहर का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस श्रेया जैन ने चंडीगढ़ में शो की शूटिंग के एक्सपीरियंस को शेयर किया।

मुंबई, 22 मई (आईएएनएस)। रोमांस ड्रामा 'उड़ारियां' में मेहर का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस श्रेया जैन ने चंडीगढ़ में शो की शूटिंग के एक्सपीरियंस को शेयर किया।

अपने किरदार के बारे में विस्तार से बताते हुए श्रेया ने कहा, "मैं मेहर की भूमिका निभा रही हूं। वह एक खूबसूरत, आत्मविश्वासी और फैशनेबल बिजनेस वुमन है। वह एक बॉस लेडी, इंडिपेंडेंट और मुंह पर बोलने वाली महिला है।"

उन्होंने चंडीगढ़ में शो की शूटिंग के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा, "हम चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहे हैं और यह चौड़ी, साफ सड़कों और हरा-भरा वातावरण वाला अद्भुत शहर है। यहां पंजाब की संस्कृति झलकती है। यहां की सबसे खूबसूरत चीज खेत हैं, जो शूटिंग में काफी आनंददायक जगह लगती है।''

श्रेया ने कहा कि लीप के बाद शो में बहुत कुछ है। नए किरदारों के साथ 'उड़ारियां' ने 15 साल का लीप लिया है। प्रोमो में सरब, हनिया और मेहर के जीवन की एक झलक है, जिन्हें अवनीश रेखी, अदिति भगत और श्रेया ने निभाया है।

उन्होंने कहा, ''मैं इस शो का हिस्सा इसलिए बनी, क्योंकि यह नई कहानियों और चुनौतियों को सामने लाता है। एक एक्टर के तौर पर अपने टैलेंट को दिखाने का रोमांचक मौका है। किसी कहानी में लीप आना रिस्क से भरा हो सकता है। दूसरी ओर यह कहानी को और ज्यादा रोमांचक भी बना सकता है और दर्शकों को बांधे रख सकता है।''

श्रेया ने आगे कहा, "मौजूदा शो से जुड़ना चुनौतीपूर्ण है, मैं इसे एक अवसर के रूप में देखती हूं। यह मुझे अपना बेस्ट परफॉर्म करने के लिए प्रेरित करता है। कलाकारों और क्रू मेंबर्स का सपोर्ट भी बदलाव को आसान और अधिक मनोरंजक बनाता है।"

'उड़ारियां' कलर्स पर प्रसारित होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 May 2024 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story