सिनेमा: 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर दिखे शूजीत सरकार, अभिषेक बच्चन और अर्जुन सेन

कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर दिखे शूजीत सरकार, अभिषेक बच्चन और अर्जुन सेन
क्विज आधारित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर अभिनेता अभिषेक बच्चन, निर्देशक शूजित सरकार और अर्जुन सेन शो की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे।

मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। क्विज आधारित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर अभिनेता अभिषेक बच्चन, निर्देशक शूजित सरकार और अर्जुन सेन शो की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे।

अर्जुन से प्रेरित होकर ही अभिषेक शूजित सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ में मुख्य भूमिका निभा रहे है।

तीनों शो के होस्ट, दिग्गज बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ मंच पर दिखाई देंगे।

फिल्म शूजीत के दोस्त अर्जुन सेन से प्रेरित है।

अभिषेक बच्चन की मुख्य भूमिका वाली ‘आई वांट टू टॉक’ को दर्शकों और आलोचकों दोनों से ही अपार प्रशंसा मिल रही है। मशहूर हस्तियों ने फिल्‍म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की।

अनिल कपूर ने ट्वीट किया, "शूजित सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सर्वश्रेष्ठ क्यों हैं। अभिषेक बच्चन ने 'आई वांट टू टॉक' में दमदार प्रदर्शन किया है। इसे अवश्य देखना चाहिए।"

फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने भी फिल्म की प्रशंसा करते हुए लिखा, "शानदार कहानी और दिल को छू लेने वाले अभिनय का संगम, शूजित और 'आई वांट टू टॉक' की पूरी टीम को बधाई।"

नवीनतम एपिसोड में दर्शकों को अर्जुन सेन के किरदार के बारे में जानने का मौका मिलेगा। वहीं शूजित सरकार फिल्म निर्माण प्रक्रिया के बारे में बात करते नजर आएंगे।

अभिषेक बच्चन कहते है कि इस किरदार को निभाने से उन्हें एक ऐसे व्यक्ति से जुड़ने का मौका मिला, जिसकी जीवन यात्रा ने नई दिशा में आगे बढ़ने का हौसला दिया।

'आई वांट टू टॉक' में जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू भी हैं।

फिल्म का निर्माण रॉनी लाहिड़ी और शूजित सरकार ने राइजिंग सन फिल्म्स के तहत किया है।

'कौन बनेगा करोड़पति 15' सोनी पर प्रसारित होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Nov 2024 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story