राजनीति: भाजपा उम्मीदवार की तारीफ करने के कुछ ही घंटे बाद कुणाल घोष को तृणमूल ने राज्य महासचिव पद से हटाया
कोलकाता, 1 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कोलकाता उत्तर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार तापस रॉय की प्रशंसा की। इसके कुछ ही घंटों बाद तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें इस पद से हटा दिया।
तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्हें महासचिव के पद से हटा दिया गया है, इसलिए आगे उनके बयान को पार्टी का बयान नहीं माना जाएगा।
बयान में कहा गया है, “कुणाल घोष ने ऐसे विचार व्यक्त किए जो पार्टी लाइन से मेल नहीं खाते। यह साफ करना महत्वपूर्ण है कि ये उनकी निजी राय है। केवल तृणमूल कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयानों को ही पार्टी की आधिकारिक बयान माना जाए।”
घोष हाल तक पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भी थे। हालांकि, उन्होंने उस पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन राज्य महासचिव के रूप में बने रहे।
घोष ने दक्षिण कोलकाता में आयोजित एक रक्तदान शिविर के दौरान तापस रॉय के साथ मंच साझा किया, जो इसी साल तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने रॉय को एक “आदर्श” उम्मीदवार बताया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 May 2024 5:26 PM IST