बॉलीवुड: संजय दत्त के खास तोहफे से 'कांटा लगा गर्ल' खेलती आईं नजर, शेफाली ने शेयर किया वीडियो

संजय दत्त के खास तोहफे से कांटा लगा गर्ल खेलती आईं नजर, शेफाली ने शेयर किया वीडियो
हिंदी एल्बम सॉन्ग 'कांटा लगा' से मशहूर हुई एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को बॉलीवुड स्टार संजय दत्त से एक दिलचस्प तोहफा मिला। इसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में शेयर किया।

मुंबई, 9 अगस्त (आईएएनएस)। हिंदी एल्बम सॉन्ग 'कांटा लगा' से मशहूर हुई एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को बॉलीवुड स्टार संजय दत्त से एक दिलचस्प तोहफा मिला। इसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में शेयर किया।

शेफाली ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर खास तोहफे 'फिजिट स्पिनर' की झलक शेयर की। क्लिप में शेफाली को 'फिजिट स्पिनर' को घुमाते हुए देखा जा सकता है।

कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''फिजिट …स्टाइल में थोड़ा सा। शुक्रिया संजय। आप बेहद दयालु हैं।''

शेफाली की बात करें तो, वह 'कांटा लगा गर्ल' से नाम से मशहूर हैं। वह म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' के रिलीज होने के बाद रातोंरात स्टार बन गईं। इस गाने में उनके सलेक्शन की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। एक दिन वह कॉलेज के बाहर दोस्तों के साथ खड़ी थीं। इस दौरान गाने के मेकर्स की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने उन्हें म्यूजिक वीडियो का ऑफर दिया।

शेफाली इस ऑफर के लिए हां कहना चाहती थीं, लेकिन वह एक ऐसे परिवार से आती हैं, जिसमें डॉक्टर-इंजीनियर ज्यादा हैं। ऐसे में गाने के लिए परमिशन लेना उनके लिए आसान नहीं था। शेफाली ने अपनी मम्मी को तो मना लिया, लेकिन उनके पिता ने साफ इनकार कर दिया, पर बाद में डायरेक्टर द्वारा बात करने के बाद वह भी मान गए और इस तरह वह 'कांटा लगा' गाने में नजर आईं।

इसके बाद शेफाली 'बूगी वूगी', 'नच बलिए 5' और 'नच बलिए 7' जैसे रियलिटी शो का हिस्सा रहीं।

वह सलमान खान और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में भी दिखाई दीं। इस फिल्म में वह बिजली के किरदार में थीं। उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में हिस्सा लिया, जिसे दिवंगत स्टार सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था।

शेफाली मीका सिंह के म्यूजिक वीडियो 'होठों पे बस' में भी नजर आई थीं। इस गाने को खुद मीका सिंह ने गाया है।

वह हाल ही में 'शैतानी रस्में' में दिखाई दीं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Aug 2024 1:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story