बॉलीवुड: शरवरी ने की पीएम मोदी के 'विकसित भारत' पहल की सराहना
मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। काफी कम समय में इंडस्ट्री में खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री शरवरी वाघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' पहल की सराहना की है। 'मुंज्या' अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर युवाओं से राष्ट्र निर्माण में योगदान की अपील की है।
फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री शरवरी वाघ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर युवाओं से अपील की है।
शरवरी ने ‘विकसित भारत’ पहल की सराहना करते हुए कहा, “यह जानकर काफी अच्छा लगता है कि हमारे देश के युवा राष्ट्र निर्माण में आगे बढ़कर हिस्सा ले सकते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विचार दे सकते हैं। मुझे ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ में शामिल होकर खुशी हो रही है और मैं देशवासियों को राष्ट्र निर्माण के लिए अपने विचार देने की अपील करती हूं।"
अभिनेत्री ने कहा, "हमारी महत्वाकांक्षाएं बहुत बड़ी हैं, लेकिन अपने लक्ष्यों को पाने के लिए हमें मातृभूमि को मजबूत बनाना होगा। हमें अपने नेताओं से जुड़ने और अपने विचारों को शेयर करने में सक्रिय रूप से भाग लेने की जरूरत है। राष्ट्र निर्माण में सभी को योगदान देना चाहिए क्योंकि हर आवाज महत्वपूर्ण है।"
'विकसित भारत 2047' का उद्देश्य साल 2047 तक देश के स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ पर भारत को एक 'विकसित राष्ट्र' बनाना है। यह रोडमैप विकास और प्रभावी शासन पर जोर देता है, जिसके लिए चार स्तम्भ युवा, महिलाएं, गरीब और किसान तय किए गए हैं।
शरवरी वाघ के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने 2021 में आई फिल्म 'बंटी और बबली 2' के साथ कदम रखा था। इसके बाद वह 'मुंज्या' में नजर आईं।
इसके बाद अभिनेत्री ‘महाराज’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान और जयदीप अहलावत भी नजर आए थे। अभिनेत्री अपनी अपकमिंग फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट लीड रोल में हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Nov 2024 8:26 PM IST