Seoni News: किसानों के खेत में उड़ाया ड्रोन, नैनो यूरिया-डीएपी का किया छिडक़ाव

किसानों के खेत में उड़ाया ड्रोन, नैनो यूरिया-डीएपी का किया छिडक़ाव
  • कुकलाह गांव में कृषि विज्ञान केन्द्र ने किया ड्रोन की उन्नत तकनीक का प्रदर्शन
  • ड्रोन की तकनीक से गेहूं एवं मक्के की फसल में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के छिडक़ाव का तकनीकी प्रदर्शन किया गया।

Seoni News: सिवनी विकासखण्ड के ग्राम कुकलाह में कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा ड्रोन की उन्नत तकनीक का प्रदर्शन करते हुए किसानों के खेतों में नैनो यूरिया व डीएपी का प्रदर्शन किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. शेखर सिंह बघेल ने बताया कि कुकलाह ग्राम में कृषि विज्ञान केन्द्र सिवनी व ईफको ने संयुक्त रूप से किसानों के खेत पर ड्रोन की तकनीक से गेहूं एवं मक्के की फसल में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के छिडक़ाव का तकनीकी प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर इंजीनियर कुमार सोनी कृषि अभियांत्रिकी विशेषज्ञ ने ड्रोन से छिडक़ाव करते समय रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में किसानों को जानकारी दी। किसानों को बताया गया कि ड्रोन से यूरिया, डीएपी का छिडक़ाव मौसम की 50 प्रतिशत से अधिक आर्द्रता, 35 डिग्री से कम तापमान व 08 किमी प्रति घण्टे की हवा की गति से कम क्षेत्र स्थिति में ही छिडक़ाव किया जाना चाहिए।

शासन प्रमाणित ड्रोन चालक को क्षेत्र की समुचित जानकारी सहित पेड़ बिजली के तार आदि की जानकारी स्पष्ट रखना चाहिए व प्राथमिक उपचार की समस्त व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए। वैज्ञानिक डॉ. एनके सिंह द्वारा कृषकों को गेहू व मक्के में आने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी अवगत कराकर उसके उपाय से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

इफको कम्पनी के जिले के अधिकारी अनिल बिरला ने गेहूं व मक्के में नैनो यूरिया के उपयोग से संबंधित जानकारी से कृषकों को अवगत कराया।

Created On :   11 Jan 2025 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story