व्यापार: फेड के बयान से पहले सपाट खुले भारतीय शेयर बाजार, फाइनेंस और एफएमसीजी शेयरों में तेजी

फेड के बयान से पहले सपाट खुले भारतीय शेयर बाजार, फाइनेंस और एफएमसीजी शेयरों में तेजी
नीतिगत ब्याज दरों पर बुधवार देर शाम जारी होने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान से पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार करीब सपाट खुले हैं। सभी मुख्य सूचकांकों में एक सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है।

मुंबई, 18 सितंबर (आईएएनएस)। नीतिगत ब्याज दरों पर बुधवार देर शाम जारी होने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान से पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार करीब सपाट खुले हैं। सभी मुख्य सूचकांकों में एक सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है।

सुबह 9:19 तक सेंसेक्स 85 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,990 और निफ्टी 21 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,393 पर था। शुरुआती कारोबार में बाजार में फाइनेंस से जुड़े शेयरों में खरीदारी देखी गई।

निफ्टी बैंक 55 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 52,224 पर था। सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, एफएमसीजी, रियल्टी और मीडिया सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स हैं। आईटी, फार्मा और मेटल पर दबाव बना हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी करीब सपाट कारोबार हो रहा है।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 23 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,157 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 10 अंक या 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,476 पर बना हुआ है। सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, पावर ग्रिड , आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर्स हैं। टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, टाटा स्टील और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स हैं।

बाजार के जानकारों का कहना है कि फेड द्वारा ब्याज दरों को लेकर आज देर शाम होने वाले निर्णय का निवेशक इंतजार कर रहे हैं। इस कारण बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप से निकलकर लार्जकैप में अधिक निवेशित होने का यह सही समय है। इससे पहले मंगलवार के सत्र भी शेयर बाजार करीब सपाट बंद हुआ था।

--आईएएनएस

एबीएस/एफजेड

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Sept 2024 9:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story