राजनीति: हमें बाबा साहेब अंबेडकर ने सशक्त किया, हम उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे संजीवन लाल

हमें बाबा साहेब अंबेडकर ने सशक्त किया, हम उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे  संजीवन लाल
बहुजन समाज पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए हालिया बयान के विरोध में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए।

लखनऊ, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए हालिया बयान के विरोध में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए।

बहुजन समाज पार्टी लखनऊ के पूर्व कोऑर्डिनेटर संजीवन लाल ने आईएएनएस से बातचीत में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का कड़ा विरोध किया। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि “आजकल फैशन बन गया है कि लोग बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेते रहते हैं, जबकि अगर इतना भगवान का नाम लिया होता, तो उन्हें स्वर्ग प्राप्त हो जाता है।”

संजीवन लाल ने अमित शाह के इस बयान को गलत और अपमानजनक बताते हुए कहा कि हम भगवान को पिछले पांच हजार सालों से पूजते हुए आ रहे थे। लेकिन, हमारी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया। जबकि बाबा साहेब अंबेडकर के आने के बाद हमारी स्थिति में बदलाव आया। आज अगर हमारी मौजूदा स्थिति में सुधार आया है, तो वो बाबा साहेब के प्रयासों की वजह से ही आया है। वो हमारे लिए सदैव पूजनीय रहे हैं और आगे भी रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ही वो व्यक्ति हैं, जिन्होंने हमारे समाज को जागरूक और सशक्त किया है और हमारी दिशा बदली है।

संजीवन लाल ने कहा कि बाबा साहेब के बिना हम आज इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते। हमारे लिए बाबा साहेब अंबेडकर किसी भी भगवान से कम नहीं हैं। मैं उन्हें अपना भगवान, अपना गुरु और अपना पिता मानते हूं।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने हमें वो सम्मान दिलवाया है, जो हमारे पूर्वजों को कभी नहीं मिला। लिहाजा हम बाबा साहेब के संबंध में किए गए किसी भी प्रकार के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Dec 2024 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story