धर्म: मौजूदा सरकार ने कुंभ में की पहले से 100 गुना बेहतर व्यवस्था संजय निषाद
गोंडा, 20 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि प्रयागराज की भूमि निषादराज की भूमि है। मैं गंगा पुत्र हूं। महाकुंभ को लेकर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने विपक्ष के कार्यकाल की तुलना में 100 गुना बेहतर व्यवस्था की है।
प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने सोमवार को संवैधानिक अधिकार यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार ने विपक्ष के कार्यकाल की तुलना में 100 गुना बेहतर व्यवस्था की है।
कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने कहा है कि कुंभ पर राजनीति करने वाले लोग निषाद जाति का अपमान कर रहे हैं। निषाद समाज ऐसे लोगों को अच्छी तरह पहचान गया है। प्रयागराज निषादराज की धरती है। हम नाविक हैं और नाव में छेद नहीं होने देंगे।
उन्होने भाजपा को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि नाव में जो छेद करने वाले हैं, उन्हें उठा कर हम लोग भगाएं। निषाद समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी के खेवनहार हैं।
मंत्री ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि वहां 50 हजार निषाद समाज के मतदाता हैं। उनका समाज एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाएगा।
संजय प्रसाद ने कहा कि निषादों की सोच बदलनी है। समाज के विभीषण और ठगों को खत्म करके उनकी हिस्सेदारी के लिए समाज रोड पर आया है।
उन्होने विपक्षी दलों के नेताओं को कहा कि वह कुंभ में आएं, स्नान करें और पुण्य प्राप्त करें। प्रयागराज महाकुंभ में योगी कैबिनेट के स्नान करने को लेकर कहा कि जब हम नहीं नहाएंगे, तो वहां कौन नहाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Jan 2025 10:12 PM IST