बॉलीवुड: सलमान खान 18 जून से एक्शन सीक्वेंस के साथ 'सिकंदर' की करेंगे शूटिंग

सलमान खान 18 जून से एक्शन सीक्वेंस के साथ सिकंदर की करेंगे शूटिंग
अभिनेता सलमान खान को आखिरी बार स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था। वो 18 जून से अपनी अगली फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।

मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)। अभिनेता सलमान खान को आखिरी बार स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था। वो 18 जून से अपनी अगली फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।

फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है। उन्होंने आमिर खान अभिनीत 'गजनी' का भी निर्देशन किया था। शूटिंग मुंबई में हवाई एक्शन सीक्वेंस के साथ शुरू होगी, जिसमें सलमान एक विमान में समुद्र तल से 33,000 फीट ऊपर दिखाई देंगे।

फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को सोशल मीडिया पर फिल्म के निर्माण के बारे में एक अपडेट साझा किया।

इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला मिल कर कर रहे हैं।

इस जोड़ी ने इससे पहले 'किक' बनाई थी, जिसका निर्देशन साजिद नाडियाडवाला ने किया था।

बताया गया है कि इस फिल्म में संगीत प्रीतम देंगे। इसे साजिद की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना माना जा रहा है।

'सिकंदर' के ईद 2025 पर सिनेमाघरों में आने की संभावना है।

बता दें कि एक दिन पहले ही सलमान खान ने कहा था कि जब वो बॉलीवुड पर एकतरफा राज कर रहे थे, तब उन्हें एक बेहद संजीदा फिल्म ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने ये फिल्म ठुकरा दी। बाद में फिल्म जबरदस्त तरीके से हिट हुई। फिल्म रिलीज होने के कई साल बाद सलमान खान ने उस फिल्म को रिजेक्ट करने का अफसोस जताया।

सलमान खान की पहचान ऐसे एक्टर के रूप में होती है, जिनकी फिल्मों में स्टाइल का भरपूर तड़का होता है, उनका स्वैग पूरी फिल्म पर हावी होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Jun 2024 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story