सिनेमा: सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मांगे 2 करोड़

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मांगे 2 करोड़
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान को एक बार फिर से फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि अभी धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।

मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान को एक बार फिर से फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि अभी धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।

हाल ही में पुलिस ने सलमान खान को धमकी देने के आरोप में नोएडा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

सलमान खान अभी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग कर रहे हैं।

वर्ली पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुंबई पुलिस के ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर पर कई व्हाट्सएप संदेश भेज बॉलीवुड सुपरस्टार से 2 करोड़ रुपये की मांग करने का मामला दर्ज किया है।

ज्ञात हो कि इससे पहले भी झारखंड के एक व्यक्ति ने सलमान खान को धमकी भरे मैसेज भेजकर माफी मांगी थी। इस व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए मामले को निपटाने के लिए 5 करोड़ रुपए की मांग की थी।

सलमान 1990 के दशक में काले हिरण के कथित शिकार के कारण लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निशाने पर रहे हैं।

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले सलमान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में उनके कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

बाबा सिद्दीकी पहले कांग्रेस के नेता थे। इसके बाद वह एनसीपी में शामिल हो गए थे। उनकी हत्या 12 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्तियों ने की थी। सलमान और बाबा सिद्दीकी करीबी दोस्त थे। बाबा सिद्दीकी उस निर्वाचन क्षेत्र से आते थे जहां सलमान रहते हैं। बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टियों को भारत की मनोरंजन राजधानी के हाई प्रोफाइल आयोजनों में से एक माना जाता था।

यह बाबा सिद्दीकी ही थे, जिन्होंने साल 2013 में आयोजित अपनी एक इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के बीच लंबे समय से चले आ रहे गतिरोध को खत्म करवा दिया था। दोनों खानों के बीच 5 साल तक चले इस झगड़े ने पूरे बॉलीवुड को दो धड़ों में बांट दिया था। बाबा सिद्दीकी की पार्टी में दोनों ने गले मिलकर एक-दूसरे का अभिवादन किया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Oct 2024 12:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story