बॉलीवुड: गोवा की सड़कों पर खूब दौड़ीं सैयामी खेर, फोटो शेयर कर लिखा- मैंने इसे मिस किया

गोवा की सड़कों पर खूब दौड़ीं सैयामी खेर, फोटो शेयर कर लिखा- मैंने इसे मिस किया
खुद को फिटनेस की दीवानी कहने वाली एक्ट्रेस सैयामी खेर गोवा में अपनी दोस्त के साथ छुट्टियां मना रही हैं। इस दौरान भी वह अपनी फिटनेस का खास ध्यान रख रही हैं।

मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। खुद को फिटनेस की दीवानी कहने वाली एक्ट्रेस सैयामी खेर गोवा में अपनी दोस्त के साथ छुट्टियां मना रही हैं। इस दौरान भी वह अपनी फिटनेस का खास ध्यान रख रही हैं।

सैयामी खेर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्लिप और एक फोटो शेयर की। पहले वीडियो में एक्ट्रेस अपनी दोस्त के साथ गोवा की सड़कों पर दौड़ती नजर आ रही हैं। सैयामी ने एथलीजर पहना हुआ है। सैयामी ने क्लिप के कैप्शन में लिखा, "निशी के साथ गोवा रन।"

अभिनेत्री ने रनिंग (दौड़) के बाद अपनी दोस्त के साथ एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, "निशी के साथ 10 किमी की दौड़... मैंने इसे कितना मिस किया।"

सैयामी इन दिनों आयरन मैन मैराथन के लिए अपनी फिटनेस पर काम कर रही हैं। इसके लिए उनकी ट्रेनिंग में इनडोर और आउटडोर एक्सरसाइज का कॉम्बिनेशन शामिल है।

सैयामी की लेटेस्ट फिल्म 'शर्मा जी की बेटी' रिलीज हो चुकी है। इसका निर्देशन ताहिरा कश्यप ने किया है। यह फिल्म मिडिल-क्लास महिलाओं के अनुभव और शहरी महिलाओं के जीवन की पड़ताल करती है।

एक्ट्रेस सैयामी तेलुगू फिल्म निर्माता गोपीचंद मालिनी की फिल्म 'एसजीडीएम' में भी नजर आएंगी। उन्होंने पहले 'डॉन सीनू', 'पण्डागा चेस्को', 'विनर', 'बॉडीगार्ड' और 'क्रैक' जैसी फिल्मों में भी अपने स्किल्स दिखाए हैं।

सनी देओल स्टारर 'एसजीडीएम' को "देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म" बताया जा रहा है। इसकी शूटिंग 22 जून को शुरू हुई थी।

सैयामी ने 2015 में तेलुगू फिल्म 'रे' से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने फिल्म निर्माता राकेश ओम प्रकाश मेहरा की पंजाबी लोकगीत आधारित फिल्म 'मिर्जिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'ब्रीद' और 'वाइल्ड डॉग' में भी नजर आईं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 July 2024 11:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story