ओटीटी: शाहरुख व सलमान की वजह से फिल्म इंडस्ट्री का सफर हुआ आसान रितेश देशमुख

शाहरुख व सलमान की वजह से फिल्म इंडस्ट्री का सफर हुआ आसान  रितेश देशमुख
एक्टर रितेश देशमुख इन दिनों हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'काकुडा' और वेब सीरीज 'पिल' को लेकर सु्र्खियों में हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर पर सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान के इनफ्लुएंस के बारे में कहा कि उनकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री में उनका सफर आसान हुआ। 

मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। एक्टर रितेश देशमुख इन दिनों हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'काकुडा' और वेब सीरीज 'पिल' को लेकर सु्र्खियों में हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर पर सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान के इनफ्लुएंस के बारे में कहा कि उनकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री में उनका सफर आसान हुआ।

रितेश ने कहा, ''मैं हमेशा से ही फिल्मों का बहुत बड़ा शौकीन रहा हूं, अक्सर दिन में तीन से चार फिल्में देखता हूं। 2002 तक, मैंने हर हिंदी फिल्म वीएचएस प्लेयर पर देखी। मैं किसी भी अन्य फिल्म से ज्यादा हिंदी फिल्मों का फैन हूं। अपनी टीनएज के दौरान, मैं शाहरुख और सलमान का बहुत बड़ा फैन था। मैं उनके साथ स्क्रीन पर काम करने का अवसर पाकर बहुत खुशकिस्मत महसूस करता हूं।''

उन्होंने आगे बताया, "मैं शाहरुख और सलमान से बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुआ, और उनके साथ सहयोग करने में सक्षम होना एक सपने के सच होने जैसा है। इसने फिल्म इंडस्ट्री में मेरे सफर को बेहद आसान बना दिया है।"

बॉलीवुड जैसे उभरते इंडस्ट्री में बने रहने की चुनौती के बारे में उन्होंने कहा, "मैं बॉलीवुड में एक लंबा और सफल करियर बनाए रखने के मामले में भाग्यशाली रहा हूं, और मैं खुद को वास्तव में धन्य मानता हूं। मेरी शुरुआती चुनौती लगातार आगे बढ़ती इंडस्ट्री में प्रासंगिक बने रहना था।"

एक्टर ने कहा, "मैंने पिछले कुछ सालों में कई तरह के काम किए हैं, जिनसे मुझे आगे बढ़ने और सीखने के लिए कई अवसर मिले। इंडस्ट्री में कई साल बिताने के बावजूद, मेरा पैशन कम नहीं हुआ है। ऐसे कई किरदार हैं, जिन्हें मैं निभाना चाहता हूं।''

बात करें वेब सीरीज 'पिल' की तो, इसके जरिए रितेश देशमुख जल्द ही ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया।

ट्रेलर की शुरुआत रितेश के किरदार प्रकाश चौहान से होती है, जो फार्मा इंडस्ट्री की एक कंपनी का डिप्टी मेडिसिन कंट्रोलर है। इसमें एक व्यक्ति तक दवा पहुंचने की प्रक्रिया को दिखाया गया है, जिसमें ताकतवर उद्योगपति, भ्रष्ट डॉक्टर, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, राजनेता, पत्रकार और मुखबिर शामिल हैं।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे बाजार में घूम रही एक दवा के खाने से नकारात्मक नतीजे सामने आते हैं। प्रकाश सच्चाई को उजागर करने के लिए लड़ाई लड़ता है। इस दौरान उसका सामना कंपनी के चालाक सीईओ से होता है, जिसका किरदार पवन मल्होत्रा ​​ने निभाया है।

यह शो 12 जुलाई से जियो सिनेमा पर प्रसारित होगा।

वहीं उनकी फिल्म 'काकुडा' की बात करें तो इसकी कहानी श्रापित रतौड़ी गांव की हैं, जहां गांव वालों को हर मंगलवार को सवा सात बजे अपने घर में बना छोटा दरवाजा खोलना पड़ता है। अगर घर का कोई पुरुष ऐसा नहीं करता तो, उसकी ठीक 13वें दिन मौत हो जाती है। गांव में ऐसा क्यों होता है, और कौन है काकुड़ा? ये फिल्म देखने पर ही पता चलेगा।

आज रात 12 बजे के बाद यह फिल्म जी5 पर स्ट्रीम होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 July 2024 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story