मनोरंजन: सुशांत सिंह राजपूत की 38वीं बर्थ एनिवर्सरी पर रिया चक्रवर्ती ने शेयर की एक्टर की मुस्कुराती फोटो
मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 38वीं बर्थ एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने उन्हें उनकी जयंती पर याद किया।
सुशांत ने जून 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। अभिनेता के निधन ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया था।
रिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सुशांत की मुस्कुराते हुए एक तस्वीर साझा की।
एक्ट्रेस ने इसे रेड हार्ट इमोजी के साथ कैप्शन दिया।
घटना के बाद, सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था।
सुशांत ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 'पवित्र रिश्ता' से की थी। उन्होंने 'काई पो छे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' और 'छिछोरे' में अपने परफॉर्मेंस से स्टारडम हासिल किया।
सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' थी, जो उनके मरणोपरांत रिलीज हुई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Jan 2024 2:43 PM IST