मनोरंजन: 'कर्मा कॉलिंग' में अपने लुक के लिए रवीना टंडन ने ली बेटी राशा की मदद

कर्मा कॉलिंग में अपने लुक के लिए रवीना टंडन ने ली बेटी राशा की मदद
'कर्मा कॉलिंग' में अपने किरदार इंद्राणी कोठारी को लेकर अभिनेत्री रवीना टंडन ने खुलासा किया कि उन्‍होंने शो में अपने ग्लैमरस लुक के लिए अपनी बेटी राशा से टिप्स ली।

मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। 'कर्मा कॉलिंग' में अपने किरदार इंद्राणी कोठारी को लेकर अभिनेत्री रवीना टंडन ने खुलासा किया कि उन्‍होंने शो में अपने ग्लैमरस लुक के लिए अपनी बेटी राशा से टिप्स ली।

रवीना द्वारा अभिनीत अलीबाग की राजरानी इंद्राणी कोठारी हर तरह से ग्लैमरस और चकाचौंध वाली हैं, लेकिन कोई नहीं जानता कि स्क्रीन पर इस आदर्श चरित्र को बनाने के पीछे कौन है।

इसके बारे में बात करते हुए रवीना ने कहा, “इंद्राणी कोठारी का किरदार निभाने का सबसे चुनौतीपूर्ण लेकिन महत्वपूर्ण हिस्सा उनके ग्लैमरस दृष्टिकोण को निभाना था। वो सभी चीजें असाधारण और जीवन से भी बड़ी हैं। इससे पहले कि हम उसका अंतिम लुक तय करते, हमारे पास 50 से अधिक लुक टेस्ट और कॉस्ट्यूम ट्रायल थे।

अभिनेत्री ने शेयर किया, ''एक टीम के रूप में हमें इस बात पर आश्वस्त होने की जरूरत थी कि इंद्राणी कैसे कपड़े पहनती थी और दिखती थी। उत्तम दर्जे के मेकअप, बालों और रंग-बिरंगे चमकदार परिधानों से लेकर इंद्राणी कोठारी के चरित्र में भव्यता झलकनी थी।''

'मोहरा' फेम अभिनेत्री ने कहा कि कैसे निर्देशक रुचि नारायण और निर्माता आशुतोष की बारीकियों पर गहरी नजर थी और इंद्राणी के लिए सही लुक पाने के लिए उन्होंने हर लुक टेस्ट से गुजरना शुरू किया।

उन्‍होंने कहा, ''इंद्राणी की दुनिया में उससे बेहतर कोई नहीं है। इंद्राणी द्वारा पहने जाने वाले ट्रेंडी स्टाइलिश और चमकदार परिधानों में फिट बैठने के लिए मैंने अपनी बेटी राशा से कुछ सुझाव भी लिए।''

सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में अलीबाग की रानी इंद्राणी कोठारी (रवीना टंडन) को दिखाया गया है, जो कर्मा तलवार (नम्रता) से मुकाबला करने के लिए तैयार है क्योंकि रहस्य अंधेरे हैं और दांव ऊंचे हैं।

आर.ए.टी फिल्म्स द्वारा निर्मित, रुचि नारायण द्वारा निर्देशित इस सीरीज में रवीना, नम्रता सेठ, वरुण सूद के साथ-साथ गौरव शर्मा, वालुस्चा डिसूजा, एमी एला, विराफ पटेल, पीयूष खाती प्रमुख भूमिका में हैं।

यह 26 जनवरी को डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Jan 2024 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story