बॉलीवुड: 'कुबेर' से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक जारी, पैसों से भरा बैग निकालती आईं नजर

कुबेर से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक जारी, पैसों से भरा बैग निकालती आईं नजर
मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। इस वक्त वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुबेर' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज कर दिया गया है।

मुंबई, 5 जुलाई (आईएएनएस)। मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। इस वक्त वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुबेर' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज कर दिया गया है।

वीडियो में रेड कलर के सूट में नजर आ रही हैं। इसमें एक्ट्रेस आधी रात को जंगल जैसी गुमनाम जगह पर जाती दिखती हैं। फिर आसपास देखती हैं, कि कही उसे कोई देख तो नहीं रहा और फिर जमीन खोदना शुरू कर देती हैं।

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि जमीन से वह सूटकेस निकालती हैं, जब वह उसे खोलती हैं, तो वह पैसों से भरा होता है। जिसे देख वह खुश हो जाती हैं। भगवान को हाथ जोड़ते हुए धन्यवाद देती हैं। इस पूरे सीन को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है।

फिल्म में निर्देशन की कमान राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शेखर कम्मुला ने संभाली है।

निर्देशक शेखर कम्मुला ने कहा, ''किस्मत उन लोगों का साथ देती है जो कम उम्मीद रखते हैं। सबसे अच्छे पल अकसर उन्हीं के आते हैं। रश्मिका का किरदार इस सार पर है। मुझे यकीन है कि उनका परफॉर्मेंस दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ेगा।''

इससे पहले, फिल्म से धनुष और नागार्जुन का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।

'कुबेरा' में देवी श्री प्रसाद ने म्यूजिक दिया है। इसका निर्माण श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया जा रहा है।

'कुबेरा' हिंदी समेत तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका 2023 में रिलीज रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' में नजर आई थीं। वह सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2' का भी हिस्सा हैं।

इसके अलावा, वह बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिंकदर' में भी काम कर रही हैं। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन एआर मुरूगॉदास कर रहे हैं।

रश्मिका विक्की कौशल के साथ फिल्म 'छावा' में भी काम कर रही हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 July 2024 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story