आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: बंगलुरु कैफे ब्लास्ट मामले में एनआईए ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया
बेंगलुरू, 26 मार्च (आईएएनएस)। एनआईए ने मंगलवार को रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में दो संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है। जांच एजेंसी ने खुद इसकी पुष्टि की है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये दोनों ही संदिग्ध आरोपी हमलावर के संपर्क में थे।
एनआईए ने राजधानी बंगलुरु से इस संदिग्ध को पकड़ा है। हालांकि, अभी तक एनआईए ने कोई बयान जारी नहीं किया है।
राज्यभर में एनआईए और सीसीबी ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है, लेकिन अभी भी मुख्य हमलावर जांच एजेंसी के रडार से दूर है। हालांकि, जांच एजेंसी को मुख्य हमलावर की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज के जरिए हाथ लगी हैं। बता दें कि इस घटना के बाद एक मार्च को एक सीसीटीवी सामने आया था। जांच एजेंसियों ने उसी के आधार पर आरोपी को चिन्हित करने का प्रयास किया है।
सूत्रों का कहना है कि एनआईए ने आशंका जताई है कि मुख्य हमलावर तमिलनाडु से आया था और इसके बाद कुछ महीनों तक कर्नाटक में रहा, तब जाकर उसने इस हमले को अंजाम दिया।
आरोपी के टोपी से उसके बाल बरामद किए गए, जिसे उसने फेंक दिया था। अधिकारियों ने आरोपी के बाल को डीएनए जांच के लिए भेज दिया है। अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे बड़ी सफलता हाथ लगेगी।
बता दें कि ब्रुकफील्ड क्षेत्र में इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी पार्क लिमिटेड (आईटीपीएल) रोड पर गत एक मार्च को रामेश्वरम कैफे पर ब्लास्ट किया गया था। इस ब्लास्ट में आईडडी का इस्तेमाल किया गया था। इस हमले में 9 घायल हो गए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 March 2024 11:19 AM IST